इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दौरान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की उससे कई सारे पूर्व क्रिकेटर खुश नहीं हैं। खराब कप्तानी के लिए उनकी काफी आलोचना हुई और उनसे कप्तानी छोड़ने की भी बात कही गई। हालांकि पूर्व दिग्गज कप्तान मार्क टेलर इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग भी पैट कमिंस को कप्तानी से इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं वो पूरी तरह से बकवास है।
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज की ट्रॉफी रिटेन कर ली है। चौथा एशेज टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया और अब अगर ऑस्ट्रेलिया आखिरी मैच हार भी जाती है तब भी एशेज की ट्रॉफी उनके पास ही रहेगी क्योंकि आखिरी बार उन्होंने ही इसे जीता था। हालांकि पैट कमिंस की कप्तानी पर इस बीच जरूर सवाल उठे हैं। मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जिस तरह से उन्होंने शॉर्ट-बॉल की तकनीक अपनाई और फील्डर्स को दूर रखा, उसके लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है।
पैट कमिंस की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल जीता था - मार्क टेलर
पैट कमिंस की काफी आलोचना हो रही है लेकिन मार्क टेलर ने उनका बचाव किया है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में लिखे अपने कॉलम में उन्होंने कहा "इस तरह का कोई भी सुझाव जो ये कहता है कि पैट कमिंस को इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर मैनचेस्टर में कुछ दिन खराब खेल के बाद कप्तानी छोड़ देना चाहिए, वो पूरी तरह से बकवास है। उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन खेल दिखाया है। हमें ये याद रखना चाहिए कि दो महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके अलावा एशेज सीरीज में टीम अभी भी 2-1 से आगे है। किसी भी स्ट्राइक गेंदबाज के लिए हर समय सबकुछ सही करना आसान नहीं होता है।"