ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर (Mark Taylor) ने एडिलेड में होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को वॉर्न किया है। मार्क टेलर ने कहा है कि पहले टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को नहीं खिलाकर इंग्लैंड ने खुद दबाव अपने ऊपर ले लिया है और अब एडिलेड में जीतना उनके लिए काफी जरूरी हो गया है।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के लिए जब अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तब उसमें जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड में से कोई भी शामिल नहीं था। जेम्स एंडरसन के बारे में खबरें आ रही थीं कि उन्हें शायद प्लेइंग इलेवन में मौका ना मिले लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड को भी टीम में शामिल नहीं किया गया और इस फैसले से हर कोई हैरान था। इंग्लिश टीम चाहती थी कि ये दोनों ही गेंदबाज एडिलेड में होने वाले दूसरे डे-नाईट टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह तरोताजा रहें और इसी वजह से इन्हें नहीं खिलाया गया।
इंग्लैंड को एडिलेड में हर-हाल में जीतना होगा - मार्क टेलर
वहीं वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से बातचीत में मार्क टेलर ने कहा कि इंग्लैंड ने ये रणनीति अपनाकर काफी बड़ी गलती कर दी। उन्होंने कहा,
इंग्लैंड ने खुद के लिए ही मुश्किलें खड़ी कर ली हैं। ऐसा लगता है कि उनकी सारी उम्मीदें अब सिर्फ एडिलेड टेस्ट पर टिकी हुई हैं। एडिलेड टेस्ट के लिए उन्हें ब्रॉड और एंडरसन को नहीं खिलाया और अब इन खिलाड़ियों को परफॉर्म करना ही होगा, क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर इंग्लैंड के हाथ से एशेज निकल जाएगा।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 9 विकेटों से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब इंग्लैंड के सामने दूसरे मुकाबले में वापसी करने की चुनौती है।