भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए माइकल क्लार्क की जगह मार्क वॉ को कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है। माइकल क्लार्क हाल ही में एक विवाद में फंस गए थे और इसी वजह से उन्हें हटाकर अब मार्क वॉ को कमेंट्री पैनल में शामिल कर लिया गया है। मार्क वॉ आखिरी दो मैचों से कमेंट्री करेंगे।
दरअसल, कुछ दिन पहले क्लार्क का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो अपनी पार्टनर जेड यारबोरुग के साथ सार्वजनिक तौर पर लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस वीडियो में माइकल क्लार्क बिना शर्ट के दिखाई दे रहे थे। क्लार्क की गर्लफ्रेंड जेड ने उनके ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इसी वजह से उन्हें कमेंट्री से हटा दिया गया है।
मार्क वॉ अब तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में मिचेल जॉनसन की जगह लेंगे। जॉनसन को वनडे सीरीज में भी कमेंट्री करनी है। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि मिचेल जॉनसन के अलावा आरोन फिंच भी इस सीरीज में कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं। फिंच ने हाल ही में वनडे से संन्यास लिया है और इस वक्त बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान हैं।
इन नामों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कई और दिग्गज जैसे रिकी पोंटिंग, माइक हसी, साइमन कैटिच, ब्रैड हैडिन और ट्रेवर बेलिस भी बीसीसीआई के रडार पर थे लेकिन ये सभी दिग्गज किसी ना किसी रूप में आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं और इसी वजह से इन्हें कमेंट्री पैनल से बाहर होना पड़ा।
पाकिस्तान सुपर लीग में कमेंट्री कर सकते हैं माइकल क्लार्क
वहीं ये भी खबरें आ रही हैं कि माइकल क्लार्क को पाकिस्तान सुपर लीग में कमेंटेटर के तौर पर आमंत्रित किया गया है। क्लार्क ने अपने रेडियो शो पर पाकिस्तान में कमेंट्री की इच्छा जताई। पीएसएल और भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आयोजन एक ही समय पर होगा।