ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट (Australia Cricket) में आजकल एक ही मुख्य विषय देखने को मिल रहा है और वह है नया कप्तान। हर तरफ यही सवाल है कि कंगारू टीम का नया कप्तान किसे बनाना चाहिए। कई लोगों ने स्टीव स्मिथ का नाम लिया, वहीँ कुछ लोगों ने उन्हें कप्तान के लिए बेहतर ऑप्शन नहीं माना। इस क्रम में पूर्व कंगारू खिलाड़ी मार्क वॉ (Mark Waugh) ने भी प्रतिक्रिया देते हुए पैट कमिंस (Pat Cummins) को कप्तान बनाने की बात कही है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने एक पॉडकास्ट में कहा कि मुझे लगता है कि एशेज के बाद टिम पेन करियर समाप्त कर सकते हैं, तो केवल दो विकल्प हैं। पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ। उन्होंने यह भी कहा कि कमिंस की जबरदस्त ग्रोथ ने उन्हें कप्तानी के लिए पसंदीदा चेहरा बना दिया है। वॉ ने कमिंस का समर्थन किया।
मार्क वॉ का पूरा बयान
मार्क वॉ ने कहा कि यह हमारी पसंद का क्षेत्र है और मुझे नहीं लगता कि चयनकर्ता इससे बहुत आगे निकलेंगे। जब तक कोई मैदान से बाहर जम्प नहीं करता, तब तक मैं जो देख सकता हूं, कोई अन्य उम्मीदवार नहीं हैं। मैं कहूंगा कि पैट कमिंस कप्तान बनने के लिए पसंदीदा हैं, स्टीव स्मिथ उप-कप्तान के लिए सही हैं।
वॉ के अलावा इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डेविड गॉवर ने भी कप्तान को लेकर अपनी राय रखी है। गॉवर ने कहा कि स्टीव स्मिथ को कप्तान नहीं बनाना चाहिए। बतौर सीनियर खिलाड़ी उनको टीम के साथ रखना चाहिए। गॉवर ने स्मिथ को कप्तान के लिए सही चयन नहीं माना।
फिलहाल टिम पेन टीम के कप्तान हैं लेकिन लम्बे समय तक उनका इस पद पर बने रहना इसलिए भी सही नहीं है क्योंकि उनकी उम्र 36 साल से ज्यादा की हो गई है। ऐसे में वह कब तक टीम की कमान संभालेंगे। एक नए कप्तान का चयन करना ही होगा। आरोन फिंच सीमित ओवर टीम की कप्तानी बखूबी कर रहे हैं।