मैं एशेज सीरीज के पांचों मुकाबले बिल्कुल भी नहीं खेलूंगा...दिग्गज तेज गेंदबाज का चौंकाने वाला बयान

Nitesh
मार्क वुड ने चौंकाने वाला बयान दिया है
मार्क वुड ने चौंकाने वाला बयान दिया है

इंग्लैंड (England Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने आगामी एशेज सीरीज को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो जून में होने वाले एशेज सीरीज में पांचों मुकाबले नहीं खेलेंगे। मार्क वुड ने वर्कलोड मैनेजमेंट की बात कही है। मार्क वुड ने ये माना कि पिछली बार जब उन्होंने एशेज सीरीज के चार मैच खेले थे तब उसके बाद पूरी तरह से थक गए थे।

मार्क वुड की अगर बात करें तो इस वक्त वो बांग्लादेश में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेल रहे हैं। उनका परफॉर्मेंस हाल ही में इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा रहा है। इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जिताने में उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद पाकिस्तान को उनके ही घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज हराने में उनका बड़ा योगदान रहा था।

चटोग्राम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मार्क वुड ने दावा किया कि वो एशेज के पांचों टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनके मुताबिक अगर बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कलम से इजाजत मिली तो वो पांचों मुकाबलों में नहीं खेलेंगे।

पांचों मैच खेलने के बाद आप पूरी तरह थक जाते हैं - मार्क वुड

उन्होंने कहा 'मैं निश्चित रूप से पांचों टेस्ट मैच नहीं खेलूंगा। मैं ऑस्ट्रेलिया में पांच में से चार मुकाबले खेलकर काफी खुश था लेकिन इसके बाद मैं पूरी तरह से टूट गया था और बुरी तरह थक गया था। अगर स्टोक्स और मैक्कलम चाहेंगे तो मैं ये कर सकता हूं। मैं शायद चार मुकाबले भी नहीं खेलूंगा। उन्हें शायद मेरी जरूरत एक या दो मैचों के लिए ही पड़े, अगर उन्हें पेस की जरूरत पड़ी तो।'

आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम 2015 से ही एशेज सीरीज अपने पास नहीं रख पाई है। पिछली तीन सीरीज में से दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इस बार मुकाबला उनके घर में ही होना है और इसी वजह से वो बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

Quick Links