पाकिस्तान दौरे पर आई इंग्लैंड टीम को पहले टेस्ट (PAK vs ENG) से पूर्व एक बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण रावलपिंडी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। सीरीज का पहला मुकाबला इसी वेन्यू पर होना है, जो 1 दिसंबर से खेला जाना निर्धारित है। वुड के बाहर होने की पुष्टि टीम के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकलम ने की है।
मार्क वुड को हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हिप इंजरी हुई थी जिसकी वजह से वह भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी खिलाने का जोखिम नहीं लिया गया था।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को अपनी तेजी के लिए जाना जाता है और इस साल उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनों ही प्रारूपों में हिस्सा लिया है। अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 26 टेस्ट खेल चुके वुड का बाहर होना इंग्लैंड के लिए जरूर चिंता का विषय होगा। यह तेज गेंदबाज तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तैयारियों के लिए टीम के साथ यूएई नहीं गया था, लेकिन उनके इस सप्ताह के अंत तक टीम से जुड़ने की उम्मीद थी। वह रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और उनके दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है जो क्रमश: मुल्तान और कराची में खेले जायेंगे।
पाकिस्तान का दौरा इंग्लैंड दो चरणों में पूरा कर रही है। पहला चरण टी20 वर्ल्ड कप के पहले हुआ था जिसमें सात टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लिश टीम ने 4-3 से बाजी मारी थी। वहीं अब दूसरे चरण में तीन टेस्ट होने हैं जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे।
पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, विल जैक्स, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड, रेहान अहमद।