इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अपनी इंजरी की वजह से उन्होंने एक बार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में भी सोचा था। मार्क वुड लगातार इंजरी का शिकार होते रहते हैं और इसी वजह से इससे परेशान होकर वो खेल के लंबे प्रारूप को अलविदा कहना चाहते थे।
मार्क वुड ने हाल ही में मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी पेस से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। उन्होंने 65 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान साउद शकील और मोहम्मद नवाज का अहम विकेट उन्होंने चटकाया और टीम को जीत दिलाई। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था। मार्क वुड ने लंबे समय के बाद टेस्ट में वापसी की थी।
मेरी बॉडी मेरा साथ नहीं दे रही थी - मार्क वुड
वुड को 9 महीने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी। मार्क वुड के मुताबिक तब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोचा था। उन्होंने कहा 'हां मैं सोच रहा था कि क्या केवल मुझे सफेद गेंद की क्रिकेट ही खेलना चाहिए। मेरी बॉडी तो उसी तरफ इशारा कर रही थी लेकिन लिमिटेड ओवर क्रिकेट के लिए मैंने तैयारी नहीं की थी, मैंने हर तरह के क्रिकेट की तैयारी की थी। मैं इन सब चीजों को एक्सपीरियंस करना चाहता था। मुझे काफी खुशी है कि हम ये मैच जीते। अगर मेरे आने के बाद टीम हार जाती तो फिर काफी दुख होता। तब मेरे ऊपर काफी सवाल उठ रहे होते।'
आपको बता दें कि मार्क वुड को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हिप इंजरी हुई थी जिसकी वजह से वह भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे। वो कई बार इंजरी का शिकार हो चुके हैं।