मार्नस लैबुशेन ने इंग्लैंड में खेली जबरदस्त धुआंधार पारी, जेसन रॉय की भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

मार्नस लैबुशेन
मार्नस लैबुशेन

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) ने इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट में एक और जबरदस्त पारी खेली है। उन्होंने सोमवार को ग्लेमोर्गन की तरफ से खेलते हुए सरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि उनकी इस धुआंधार पारी के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने जबरदस्त पारी खेलते हुए सरे को जीत दिला दी।

पहले बैटिंग करते हुए ग्लेमोर्गन ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का विशाल स्कोर बनाया। निकोलस सलमान ने 28 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मार्नस लैबुशेन ने भी 51 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 74 रन बनाए। निचले क्रम में किरन कार्लसन ने 13 गेंद पर 23 रन बनाए। सरे की तरफ से डेनियल मोरियारटी ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कि WTC Final में मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा में से किसे खिलाना चाहिए

जेसन रॉय ने अपनी शानदार पारी से टीम को दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरे के लिए उनके सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 35 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके अलावा लौरी एवान्स ने भी 26 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ 24 गेंद पर 4 चौके की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इन पारियों की बदौलत 18.2 ओवर में ही सरे ने 5 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने बताया कि वो बल्लेबाजी करते वक्त अपने साथ लाल रुमाल क्यों रखते हैं

Quick Links