ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज को किया जाएगा निलंबित! सामने आई बड़ी वजह

Neeraj
Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Marnus Labuschagne faces Suspension: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया में ग्रेड क्रिकेट मैच के दौरान अंपायरों के फैसले के प्रति असहमति जताने के लिए निलंबित किया जा सकता है। लाबुशेन हाल ही में ब्रिस्बेन में ग्रेड क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर के साथ फैसले का विरोध करते आए थे, जिसके कारण अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

दरअसल, यह वाकया केएफसी टी20 मैक्स टूर्नामेंट में रेडलैंड्स और वैलीज के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान घटा था। वैलीज की बल्लेबाजी के दौरान अंपायर ने एक विवादित कैच को बम्प कैच करार दिया था, जिससे रेडलैंड्स के कप्तान मार्नस लाबुशेन नाखुश दिखाई दिए थे। इसके बाद वह अंपायर के साथ बहसबाजी करते नजर आए। हालांकि, जब रिप्ले सामने आया तो पता चला कि लाबुशेन सही थे और वैलीज के बल्लेबाज वीबगेन को आउट दिया करार जाना चाहिए था।

मार्नस लाबुशेन हो सकते हैं सस्पेंड

ओवर के दौरान लाबुशेन अंपायर के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करते नजर आ रहे थे और वह अंपायर को कुछ बोलते भी दिखे। वहीं, अंपायर उन्हें दूर जाने के लिए कह रहे थे। ओवर के समापन के बाद दोनों अंपायर मैदान पर ही बैठ गए थे। हालांकि, अब लाबुशेन को अपनी हरकत का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उनके ऊपर लेवल 2 के अपराध का आरोप लगा है। अनुभवी बल्लेबाज को इस हफ्ते ट्रिब्यूनल की सुनवाई का सामना करना पड़ा था और लाबुशेन को निलंबित भी किया जा सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा होंगे मार्नस लाबुशेन

गौरलतब हो कि मार्नस लाबुशेन निलंबित होने के बाद भी इंटरनेशनल मुकाबले खेल पाएंगे। लेकिन उनके घरेलू क्रिकेट में खेलने पर प्रतिबंध जरूर लग जाएगा। शेफील्ड शील्ड के लिए क्वींसलैंड ने उन्हें अपना कप्तान घोषित किया है और इससे उनकी टीम को करारा झटका लगेगा।

लाबुशेन अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में एक्शन में दिखेंगे। वह स्क्वाड का हिस्सा हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा आज से शुरू हो रहा है। दोनों टीमें पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। इसके बाद 19 से 29 सितम्बर के बीच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now