धुआंधार शतक के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने की संभावना को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

2nd Betway One Day International: South Africa v Australia
2nd Betway One Day International: South Africa v Australia

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी धुआंधार पारी के बाद वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मार्नस लैबुशेन ने कहा है कि वर्ल्ड कप में सेलेक्शन होना उनके हाथ में नहीं है। मेरा काम क्रिकेट खेलना है और उस पर मैं फोकस कर रहा हूं।

मार्नस लैबुशेन को वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं चुना गया है। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और चयनकर्ताओं के फैसले को गलत साबित कर रहे हैं। लैबुशेन ने दूसरे वनडे में काफी बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 99 गेंद पर 19 चौके और 1 छक्के की मदद से 124 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

वर्ल्ड कप का सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है - मार्नस लैबुशेन

अपनी इस बेहतरीन पारी के बाद मार्नस लैबुशेन ने अपनी दावेदारी और मजूबत कर ली है। जब उनसे वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

रन बनाकर हमेशा काफी अच्छा लगता है। मैं इस पारी में और 30 रन बना सकता था। हमारी शुरुआत काफी अच्छी हुई थी और विकेट गिरने के बावजूद हमने रन बनाना जारी रखा। जहां तक वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन का सवाल है तो वो मेरे हाथ में नहीं है। मेरा काम है क्रिकेट खेलना। अगर मैं घर गया तो अपनी बेटी से मुलाकात करुंगा और अगर वर्ल्ड कप के लिए गया तो वहां पर खेलने का मौका मिलेगा।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान किया है। इस टीम में मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस जैसे ऑलराउंडर्स का चयन किया गया है। इन खिलाड़ियों के पास भारत में आईपीएल खेलने का काफी एक्सपीरियंस है। विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को भी टीम में जगह मिली है। आईसीसी के नियमों के हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 सितंबर तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती है। देखने वाली बात होगी कि लैबुशेन को सेलेक्ट किया जाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now