रोहित शर्मा की मार्नस लैबुशेन ने की जमकर तारीफ, भारतीय कप्तान से खास चीज सीखने का किया जिक्र 

India Cricket Wcup
मार्नस लैबुशेन की कोशिश आगामी वर्ल्‍ड कप में दमदार प्रदर्शन करने की है

भारत (India Cricket Team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच 8 अक्‍टूबर को चेन्‍नई में वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपनी टीम में आखिरी समय में एक-एक बदलाव किया। भारत ने अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शामिल किया। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया ने एश्‍टन एगर (Ashton Agar) की जगह मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) को जगह दी।

Ad

लैबुशेन ने फॉक्‍स स्‍पोर्ट्स से बातचीत करते हुए भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा कि उनमें बिना जोखिम उठाए तेजी से रन बनाने की क्षमता है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, 'रोहित शर्मा उनमें से एक हैं जो खुलकर खेलते हैं और जोखिम नहीं उठाते। अगर उनका बल्‍ला चला तो फिर उन्‍हें रोकना बहुत मुश्किल है।'

रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 81 रनों की बढ़िया पारी खेली थी और कई जबरदस्त छक्के भी जड़े थे।

लैबुशेन ने कहा कि वो रोहित की बल्‍लेबाजी करीब से देखते हैं और जितना ज्‍यादा हो सके सीखने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, 'हमें लगातार सीखने की जरुरत है। हमें पता होना चाहिए कि पहला टेस्‍ट अलग और दूसरा टेस्‍ट अलग होगा। हमें लगातार सीखने की जरुरत है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मैंने रोहित शर्मा से कहा कि आप जो भी करते हैं, उसे मैं देखता हूं क्‍योंकि मैं सीखना चाहता हूं। आप इन परिस्थितियों में सर्वश्रेष्‍ठ हैं। हम इनमें विदेशी हैं। आप विरोधी से सीखते हैं। वो किस तरह चीजें कर रहे हैं, इससे सीखने को मिलता है। हमारी कोशिश प्रत्‍येक मैच में सीखकर प्रगति करने की होती है।'

याद दिला दें कि मार्नस लैबुशेन को ऑस्‍ट्रेलिया के शुरुआती वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड में जगह नहीं मिली थी। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिले मौके को दोनों हाथों से भुनाया और शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया। तब चोटिल एगर की जगह लैबुशेन को वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड में जगह मिली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications