इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) ने टेस्ट क्रिकेट को दिलचस्प और रोमांचक बनाने के लिए इसे आक्रामक रवैये के साथ खेलना शुरू किया, जिसे 'बैजबॉल' (Bazball) का नाम दिया गया था। पिछले कुछ वक्त से यह शब्द काफी चर्चा में रहा है। जब से न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम को इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कोच बनाया गया है, तभी से इस शब्द की उत्पत्ति हुई। बता दें कि उनका उपनाम भी 'बैज' है।
इस साल एशेज सीरीज के दौरान बैजबॉल शब्द का काफी उपयोग हुआ था। इंग्लैंड ने शुरू में 0-2 से पिछड़ने के बाद यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैजबॉल को कॉलिंस डिक्शनरी में शामिल किया गया है। पिछले एक साल में इस शब्द का उपयोग 400% बढ़ गया है। इसे हार्पर कॉलिंस द्वारा 2023 में वर्ष के 10 सबसे महत्वपूर्ण नए शब्दों में से एक के रूप में चुना गया है। डिक्शनरी में बैजबॉल का अर्थ बताया गया है- 'टेस्ट क्रिकेट की एक शैली, जिसमें बल्लेबाजी टीम अत्यधिक आक्रामक रवैये से खेलती है।'
यह बकवास है- मार्नस लैबुशेन
वहीं, बैजबॉल शब्द के डिक्शनरी में शामिल किये जाने पर मार्नस लैबुशेन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसका वीडियो cricket.com.au ने ट्विटर पर शेयर किया। वीडियो में उनसे पूछा गया कि क्या आपको पता है कि बैजबॉल को कॉलिंस डिक्शनरी में जगह मिली है। इसके जवाब में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'नहीं, मुझे सच में इसके बारे में नहीं पता था।'
फिर उनसे पूछा गया कि क्या आपको इसे डिक्शनरी में देखने के बाद आश्चर्य होगा? लैबुशेन ने कहा, 'यह बकवास है। मुझे नहीं पता आप लोग किस बारे में बात में बात कर रहे हो।'
गौरतलब है कि इंग्लिश टीम मौजूदा समय में वर्ल्ड कप खेल रही है, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है। अब तक खेले छह में से पांच मैचों में उन्होंने शिकस्त झेली है। जोस बटलर की टीम सेमीफइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। इवेंट के दौरान उनके बैजबॉल रवैये का भी काफी मजाक उड़ाया गया है।