ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल (World Cup) में टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा स्लेज किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि भारत की तरफ से स्लेजिंग पर उन्होंने क्या जवाब दिया था। लैबुशेन के मुताबिक जब भारतीय खिलाड़ी स्लेज कर रहे थो तो क्राउड की वजह से उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा था और यही बात उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को भी कही।
मार्नस लैबुशेन की अगर बात करें तो वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने काफी बेहतरीन पारी खेली। जब टीम के तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए, तब लैबुशेन ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर काफी अच्छी तरह से पारी को आगे बढ़ाया और बेहतरीन साझेदारी की।
मार्नस लैबुशेन ने खुद को स्लेज किए जाने को लेकर दी प्रतिक्रिया
मार्नस लैबुशेन के मुताबिक उन्हें काफी ज्यादा स्लेज किया जा रहा था लेकिन उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। उन्होंने कहा,
मैदान में काफी ज्यादा शोर था और भारत को काफी ज्यादा सपोर्ट था। भारतीय टीम मेरे पीछे पड़ी हुई थी और मैं यही कह रहा था कि आप लोग जो कह रहे हैं वो क्राउड की वजह से मुझे सुनाई नहीं दे रहा है। होटल से लेकर ग्राउंड तक हर जगह फैंस ही दिखाई दे रहे थे। ये देखकर काफी अच्छा लगा कि लोग इतना ज्यादा इस गेम को पसंद करते हैं।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत को 6 विकेट से हराया और छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बने। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 240 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और भारतीय फैन्स को एक बार फिर से निराश होना पड़ा। ट्रैविस हेड ने 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और टीम की खिताबी जीत में सबसे अहम योगदान दिया।