श्रीलंका में आयोजित टी20 त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश ने मेजबान टीम को आखिरी ओवर में 2 विकेट से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह मैच बेहद रोमांचक रहा लेकिन साथ ही इस मैच में कई विवाद देखने को मिले। आखिरी ओवर के विवाद में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी देखने को मिल और साथ ही अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने खिलाड़ियों को वापस बुलाने का सन्देश दे दिया था लेकिन मैच रेफरी और अन्य लोगों के चलते मैच को शुरू किया, जहाँ बांग्लादेश ने महमुदुल्लाह के शानदार छक्के से बेहतरीन जीत हासिल की। इसके बाद मैदान पर से जो खबर सामने आई वह किसी भी क्रिकेट प्रेमी और बांग्लादेश क्रिकेट के नजरिये से सही नहीं थी। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम के दरवाजे के शीशे को किसी अंजान व्यक्ति ने तोड़ दिया था। खबरों के मुताबिक इस घटना में बांग्लादेश के ख़िलाड़ी शामिल होने की आशंका है लेकिन अभी इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। बल्कि मैच रेफरी ने बांग्लादेश खिलाड़ियों के शामिल होने की बात को नकारते हुए इस मामले को लेकर जांच करने के आदेश दिए हैं। इसे भी पढ़ें: T20 Tri Series: शाकिब अल हसन और नुरुल हसन पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना दरअसल, आर प्रेमदासा स्टेडियम के एक ग्राउंड स्टाफ ने मैच रेफरी को रिपोर्ट की कि ड्रेसिंग रूम का दरवाजा तोड़ दिया गया है। इस मामले में सीसीटीवी फूटेज देखने के बाद यह पता चला की इसमें किसी भी व्यक्ति की पहचान अच्छे से नहीं हो पा रही है, क्योंकि ड्रेसिंग रूम के बाहर लगे कैमरे उस दरवाजे पर हुई घटना को साफतौर पर नहीं दर्शा पा रहे थे और किसी तीसरे इन्सान की आँखों देखी गवाही देने पर मैच रेफरी ने अपना फैसला देने से इंकार कर दिया है और साथ खिलाड़ियों का नाम लेने पर भी रोक लगाई है। एक स्पोर्ट्स वेबसाईट ने यह सुनिश्चित किया कि यह घटना मैच जिताऊ छक्के लगने के साथ ही किसी अंजान व्यक्ति ने की है।