आईपीएल 2024 (IPL) का 29वां मुकाबला रविवार 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। फैंस को इस महा-मुकाबले का इंतजार बेसब्री से है। वहीं इस मैच से पहले सीएसके की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस बात के संकेत दिए हैं।
मथीशा पथिराना की अगर बात करें तो इंजरी की वजह से वो पहले ही दो मैचों से बाहर हो चुके थे। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला था। हालांकि अब वो पूरी तरह से फिट होने के करीब हैं लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।
हम चाहते हैं कि वो पूरी तरह से फिट रहें - स्टीफन फ्लेमिंग
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,
मथीशा पथिराना की इंजरी उतनी गहरी नहीं थी, जितना हमने सोचा था। इसलिए हमें उम्मीद है कि अगर वो कल का मैच (MI के खिलाफ) नहीं खेल पाए तो फिर अगले मैच में खेल सकते हैं। हमें पता है कि इस मैच की अहमियत क्या है लेकिन हम चाहते हैं कि वो पूरी तरह से फिट रहें।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अभी तक 5 में से दो मुकाबले जीते हैं और 3 मैचों में उन्हें शिकस्त मिली है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 में से तीन मैच जीते हैं और दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों के लिए इस मैच में जीत काफी जरुरी है। खासकर मुंबई इंडियंस चाहेगी कि वो अपने विनिंग मोमेंटम को बरकरार रखें, क्योंकि पहले कुछ मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।