CSK के स्टार गेंदबाज ने श्रीलंका के लिए किया अपना वनडे डेब्यू, IPL 2023 में किया था जबरदस्त प्रदर्शन

Nitesh
मथीशा पथिराना ने किया अपना वनडे डेब्यू
मथीशा पथिराना ने किया अपना वनडे डेब्यू

आईपीएल 2023 (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू कर लिया है। मथीशा पथिराना को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान उनका डेब्यू कैप दिया गया। पथिराना ने आईपीएल 2023 में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया था।

मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2023 के दौरान सीएसके के लिए डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने 12 मैचों में 19 विकेट लिए थे और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया था। पथिराना इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर भी श्रीलंका की वनडे और टी20 टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।

हालांकि अब उन्हें अपना पहला वनडे मैच खेलने का मौका मिल गया है। टॉस के वक्त श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने उनके डेब्यू को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा, "ये काफी अच्छी विकेट है। दिमुथ करुणारत्ने को हमने टॉप ऑर्डर में खिलाया है। इसके अलावा दो खिलाड़ी डेब्यू भी कर रहे हैं। एक दुशान हेमंता हैं और दूसरे मथीशा पथिराना हैं।"

लसिथ मलिंगा की तरह गेंदबाजी करते हैं मथीशा पथिराना

मथीशा पथिराना की अगर बात करें तो वो भी लसिथ मलिंगा की ही तरह गेंदबाजी करते हैं। उनका एक्शन काफी हद तक लसिथ मलिंगा जैसा है और मलिंगा की ही तरह पथिराना भी काफी जबरदस्त यॉर्कर डालते हैं। यही वजह है कि उनकी तुलना अक्सर मलिंगा से होती है।

आपको बता दें कि सीएसके के कप्तान एम एस धोनी ने पथिराना को टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलने की सलाह दी थी। धोनी ने कहा कि पथिराना को टेस्ट बिल्कुल भी नहीं खेलना चाहिए और वनडे में भी काफी कम मैच खेलने चाहिए। धोनी के मुताबिक पथिराना को केवल बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेलना चाहिए क्योंकि उनके अंदर ज्यादा बदलाव नहीं होगा।

Quick Links