4 overseas players likely to start for CSK in IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में हुआ था। दो दिन तक चले मेगा ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी और इस दौरान वे अलग-अलग टीमों का हिस्सा बने। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने भी नीलामी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 20 खिलाड़ियों को खरीदा। सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना और शिवम दुबे को कैप्ड खिलाड़ियों के रूप में तथा पूर्व कप्तान एमएस धोनी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया था। वहीं मेगा ऑक्शन में 20 खिलाड़ियों को खरीदा। इस तरह टीम के पास आगामी सीजन के लिए पूरे 25 प्लेयर्स का स्क्वाड है।
चेन्नई सुपर किंग्स के सामने आईपीएल 2025 के शुरूआती मैचों में 4 विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह देने के लिहाज से माथापच्ची करनी पड़ सकती है, क्योंकि उनके पास शानदार विकल्प मौजूद हैं। पथिराना के अलावा सीएसके के पास डेवोन कॉनवे, नूर अहमद, रचिन रवींद्र, सैम करन, नाथन एलिस, और जेमी ओवरटन मौजूद हैं। इसी के मद्देनजर हम उन 4 विदेशी प्लेयर्स का जिक्र करने जा रहे हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स के शुरुआती मैचों में प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं।
4. नूर अहमद
आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने स्पिन विभाग में मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद को भी शामिल किया है। सीएसके ने नूर के लिए 10 करोड़ की बोली लगाकार सभी को हैरान कर दिया था। इससे साफ पता चलता है कि वह अगले साल होने वाले आईपीएल में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। नूर के आने से चेन्नई का स्पिन डिपार्टमेंट काफी मजबूत नजर आ रहा है, जिसमें रवींद्र जडेजा और आर अश्विन भी हैं। चेपॉक में स्पिन की मददगार परिस्थितियों में नूर काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
3. सैम करन
इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर सैम करन की आईपीएल में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में वापसी हुई है। करन के आने से चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी प्लेइंग 11 को संतुलित बनाने का मौका मिलेगा, क्योंकि वह गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं। इसी वजह से उनका शुरूआती मैचों में खेलना लगभग तय लग रहा है।
2. डेवोन कॉनवे
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर भरोसा जताया है। कॉनवे पिछले सीजन चोट की वजह से एक भी मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन उससे पहले उन्होंने CSK के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी वजह से एक बार फिर वह कप्तान ऋतुराज के साथ पारी की शुरुआत करने का जिम्मा उठाते नजर आ सकते हैं।
1. मथीशा पथिराना
श्रीलंका के युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया था और वह एक बार फिर से टीम के लिए गेंदबाजी आक्रमण को लीड करते नजर आएंगे। एमएस धोनी भी पथिराना पर काफी भरोसा करते हैं। ऐसे में उनकी जगह तो निश्चित रूप से प्लेइंग 11 में पक्की है।