IPL 2025 Chennai Super Kings Playing 11 Prediction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजन हुआ। इस दुनिया की सबसे बड़ी लीग के लिए 577 खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट हुआ था जिसमें से सिर्फ 182 खिलाड़ियों को ही खरीदा गया बाकी सभी के हाथ निराशा लगी है। इतना ही नहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस ऑक्शन में अधिकतम 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड पूरा करने वाली पहली टीम थी। चेन्नई की टीम ने पांच खिलाड़ी प्री ऑक्शन में रिटेन किए थे। जबकि 20 खिलाड़ियों को टीम ने ऑक्शन में खरीदा।
टीम ने मेगा ऑक्शन में ज्यादातर पुराने खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया। टीम के स्क्वॉड के लिहाज से कॉम्बिनेशन खासा बैलेंस नजर आ रहा है। वहीं अब इसे देख ऐसा लग रहा है कि टीम के लिए आगे लीग के दौरान प्लेइंग 11 चुनना बड़ा सिरदर्द होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि आप चार विदेशी प्लेयर्स ही खिला सकते। वहीं टीम के पास भारतीय खिलाड़ी भी अनुभवी हैं। ऐसे में एक नहीं कई धाकड़ खिलाड़ियों को शायद आसानी से प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाएगी।
किसे रहना पड़ सकता है बाहर?
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र दोनों को खरीदा है। साथ ही राहुल त्रिपाठी भी अब इस टीम का हिस्सा बन गए हैं। इतना ही नहीं दीपक हुड्डा को भी टीम ने मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए खरीदा है। शिवम दुबे पहले से ही टीम का हिस्सा थे। वहीं रवींद्र जडेजा और खुद एमएस धोनी हैं। ऐसे में कॉम्बिनेशन बिठाना थोड़ा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के लिए सिरदर्द भरा हो सकता है। हमने जो प्लेइंग 11 प्रेडिक्ट की है उस मुताबिक रचिन रवींद्र और दीपक हुड्डा को बाहर रहना पड़ सकता है।
ऐसी हो सकती है सीएसके की प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, नूर अहमद, मथीसा पथिराना, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर: अंशुल कंबोज/विजय शंकर/दीपक हुड्डा
CSK का पूरा स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, राहुल त्रिपाठी, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ।