न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से हुआ बाहर 

मैट हेनरी को खिंचाव की समस्या हुई है
मैट हेनरी को खिंचाव की समस्या हुई है

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) पेट में खिंचाव के कारण शनिवार को पाकिस्तान और भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गए। कराची टेस्ट के पांचवें दिन हेनरी को खिंचाव की समस्या हुई और उनके बाहर होने की जानकारी न्यूजीलैंड ने खुद दी है। हालाँकि, टीम ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट की कोई जानकारी नहीं दी है।

Ad

न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 9 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का समापन 13 जनवरी को होना है और इसके बाद, टीम को भारत दौरे पर आना है। भारतीय टीम के खिलाफ कीवी टीम को 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

हेनरी ने चोटिल होने के बावजूद, अंतिम सेशन में गेंदबाजी की थी और अपनी टीम के लिए योगदान देने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया था।

न्यूजीलैंड ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर हुए हेनरी के बाहर होने की जानकारी दी और लिखा,

कराची में दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन पेट में खिंचाव के कारण मैट हेनरी स्वदेश लौट जाएंगे और पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले रहे टेस्ट टीम के अन्य सदस्य भी इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाली वनडे टीम में रिप्लेसमेंट की पुष्टि जल्द ही की जाएगी।

इससे पहले एडम मिल्ने ने लगातार सीरीज में जरूरत के मुताबिक तैयारी में असमर्थ जताई थी और उनकी जगह ब्लेयर टिकनर को शामिल किया गया था।

पाकिस्तान और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड

केन विलियमसन (कप्तान- केवल पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए), टॉम लैथम (कप्तान - भारत वनडे सीरीज), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन (केवल भारत वनडे), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी (केवल भारत वनडे), लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (केवल पाकिस्तान वनडे)।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications