इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। लेग स्पिनर मैट पार्किन्सन इंग्लैंड टीम के साथ नहीं होंगे। मैट पार्किन्सन को प्रैक्टिस सेशन में भाग लेने के दौरान एंकल में चोट लगी है। इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड के खिलाफ इस महीने तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत करनी है। पहला मुकाबला 30 जुलाई से खेला जाएगा।इंग्लैंड की वनडे टीम के ट्रेनिंग ग्रुप में पार्किन्सन भी थे। सोमवार को प्रैक्टिस में फील्डिंग के दौरान उन्हें यह चोट आई है। इसके बाद यह साफ़ हो गया कि इंग्लैंड की टीम पार्किन्सन के बगैर ही मैदान पर उतरेगी।यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बिके हुए टिकट अगले साल तक मान्यइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड का ऐलानपार्किन्सन की खबर के बारे में ईसीबी ने ट्विटर के माध्यम से बताया है। यह देखने वाली बात होगी कि उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है या नहीं। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी बायो सिक्योर्ड माहौल में हैं। सीरीज शुरू होने में एक सप्ताह का समय ही बाकी रहा है।लंकाशायर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पार्किन्सन ने इस साल की शुरुआत में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। लेग स्पिनर के रूप में इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया था। वनडे के अलावा वे इंग्लैंड के लिए टी20 प्रारूप में भी खेल चुके हैं। इस दौरान उन्हें पांच विकेट हासिल हुए हैं। सभी नजरें इस तरफ टिकी हैं कि पार्किन्सन की जगह किस खिलाड़ी को टीम में लाया जाता है।Get well soon Parky 🙏An ankle injury has ruled Matt Parkinson out of the Royal London Series with Ireland pic.twitter.com/M3BoGzmosz— England Cricket (@englandcricket) July 21, 2020इंग्लैंड की टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। पहला टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड की टीम ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की। दूसरा मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में बराबरी पर आ गई है। तीसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच निर्णायक होगा। इसके बाद इंग्लैंड और आयरलैंड की वनडे सीरीज शुरू होगी।