मैथ्यू हेडन की बेटी हैं बेहद खूबसूरत, भारतीय फैंस भी जमकर हैं फिदा; क्रिकेट फील्ड पर बनाया करियर

 grace hayden
मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हैं बेहद खूबसूरत (photo credit: instagram/ grace.hayden)

Grace Hayden daughter of Matthew Hayden: अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। मैथ्यू हैडन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे चुके हैं लेकिन इस दौरान अक्सर वह कमेंट्री करते नजर आते हैं। जहां हेडन इतने पॉपुलर हैं वहीं उनकी बेटी भी आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आपको बता दें मैथ्यू हेडन के तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे बड़ी ग्रेस हेडन हैं जिनकी उम्र 21 साल है।

Ad

साल 2002 में जन्मी ग्रेस हाल ही में चेन्नई के कोवलम बीच पहुंचीं थीं। ग्रैस हेडन पेशे से स्पोर्ट्स एंकर हैं। 7 Horse Racing चैनल के लिए काम करती हैं।

क्रिकेट की दुनिया में बनाई पहचान

जहां मैथ्यू हेडन ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर क्रिकेट की दुनिया पर अपनी पहचान बनाई। वहीं ग्रेस हाथ में माइक लेकर क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना रही हैं। ग्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में ग्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। जिसमे उन्होंने Srebrna, Vis की तस्वीर शेयर की। जिसमें वहां की फेमस डिश, ड्रिंक्स की तस्वीरें भी दिख रही हैं।

Ad

फोटो अपलोड करते ही हो जाती है कमेंट्स की बौछार

ग्रेस हेडन सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वह जब कोई फोटो पोस्ट करती हैं। उनके फैंस कमेंट करते नहीं थकते है। ग्रेस के एक हालिया पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि दुनिया में इससे बेहतर दिखने वाली शायद ही कोई महिला है। बहुत खूब !

Ad

टी20 वर्ल्ड के दौरान आईं चर्चा में

ग्रेस हेडन हाल ही में यूएसए और वेस्टइंडीज में आयोजित हुए टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान चर्चा में आई थीं। उन्होंने ड्वेन ब्रावो के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जो काफी वायरल हुई। उसके बाद सोशल मीडिया पर उनके कई एंकरिंग वीडियो सामने आए। इसके बाद उनकी खूबसूरती के चर्चे बढ़ने लगे। देखते देखते इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स बढ़ने लगे। उन्हें इस वक्त इंस्टाग्राम पर 1 लाख 44 हजार लोग फॉलो करते हैं। कुछ दिनों पहले तक शायद ही कोई जानता था कि मैथ्यू हेडन की बेटी कौन हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications