Mathew Hayden Praises Akash Deep: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बिगुल बजने ही वाला है। पहले टेस्ट पर्थ में खेला जाना है। इस बार भारतीय टीम के 18 सदस्यीय स्क्वाड में मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है। दरअसल, वह टखने की सर्जरी के बाद पूरी तरह से फिट नहीं हुए थे। इसी वजह से उनकी टीम में एंट्री नहीं हुई। वहीं, इस साल टेस्ट डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका मिला है। पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने आकाश दीप की तारीफ की और उन्हें मोहम्मद शमी को बढ़िया रिप्लेसमेंट भी बताया।
सीरीज में दोनों टीमों की गेंदबाजी लाइनअप के बीच मुकाबला देखने को उत्सुक हैं हेडन
पर्थ टेस्ट की शुरुआत से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में हेडन ने कहा, 'आगामी टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है। मैं ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया दोनों की वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी लाइनअप को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए बेताब हूं। एक सवाल यह भी उठ रहा है कि मोहम्मद शमी की जगह टीम इंडिया में कौन लेगा, जिन्होंने पर्थ में घातक गेंदबाजी की है और उनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। उनकी भूमिका एडिलेड में होने वाले डे नाइट टेस्ट में काफी महत्वपूर्ण है।'
इसकी के साथ उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा में से आकाश दीप को शमी के बेहतर रिप्लेस्मेंट माना। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि प्रसिद्ध कृष्णा ने अनौपचारिक टेस्ट मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मेरे हिसाब से आकाश दीप शायद मोहम्मद शमी की तरह की भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त हैं। मुझे लगता है कि वह पर्थ और एडिलेड दोनों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'
गौरतलब हो कि आकाश दीप टेस्ट डेब्यू के बाद से ही चर्चा में रहे हैं। वह नई गेंद से टीम को सफलता दिलाने में माहिर हैं। उन्होंने अब तक खेले पांच मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं।
हेडन का मानना है कि इस सीरीज में दोनों टीमों की तेज गेंदबाजी लाइनअप उनके लिए काफी अहम होगी। सभी तेज गेंदबाज नुकसान पहुंचाने में सक्षम हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि ये देखना भी दिलचस्प होगा कि दबाव की स्थिति में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन सा बल्लेबाज ज्यादा रन बनाना सकता है