भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के बल्लेबाज पूरी तरह से स्पिन के खिलाफ बेबस नजर आए। टीम दोनों ही मैचों में बुरी तरह से असफल रही और स्पिन गेंदबाजी बल्लेबाजों को बिल्कुल समझ नहीं आई। वहीं टीम की इस दुर्दशा को देखकर पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने एक बड़ा ऑफर कंगारू टीम को दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहे तो फिर वो अपनी टीम के बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी सिखाने के लिए तैयार हैं।
दिल्ली टेस्ट में तीसरे दिन ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 118/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 113 रन पर सिमट गई थी। इससे पहले नागपुर टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने तीन दिनों के अंदर ही मुकाबला जीत लिया था। दोनों ही मैचों में स्पिनर्स के सामने कंगारू टीम के बल्लेबाज ढेर हो गए।
मैं दिन या रात हमेशा टीम की मदद के लिए तैयार हूं - मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन के मुताबिक वो अपनी टीम के बल्लेबाजों को सिखा सकते हैं कि स्पिन कैसे खेला जाता है। द एज से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'मैं 100 प्रतिशत पूरी तरह से सिखाने के लिए तैयार हूं। मुझसे जब भी कहा जाएगा मैं इसके लिए रेडी हूं। मुझसे जब भी कुछ करने के लिए कहा गया है तो मैंने हमेशा हां कहा है और कभी इंकार नहीं किया।'
आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज में पीछे चल रही ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंजरी की वजह से बाकी बचे दो टेस्ट मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। हालांकि वॉर्नर का परफॉर्मेंस अभी तक इस सीरीज में उतना अच्छा नहीं रहा था।