Matthew Kuhnemann bowling action reported: श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की निगाहें वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर होंगी। हालांकि, वनडे सीरीज शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है। टेस्ट सीरीज में 16 विकेट लेने वाले उनके स्टार गेंदबाज के एक्शन की शिकायत की गई है। उनके एक्शन को मैच ऑफिशल्स ने संदिग्ध बताया है और इसकी शिकायत ICC के पास की है। अब उन्हें ब्रिसबेन जाकर ICC के सेंटर पर टेस्ट देना होगा और अगर वह इस टेस्ट में पास नहीं होते हैं तो उन्हें गेंदबाजी से बैन भी किया जा सकता है।
बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहेनमैन ने टेस्ट सीरीज में 16 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अब एक्शन की शिकायत होने के बाद वह मुश्किल में नजर आ रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है। हालांकि, उनके लिए राहत की बात ये है कि इस मामले का पूरी तरह निस्तारण हो जाने तक भी वह शेफील्ड शील्ड खेलते रह सकेंगे।
द ऐज के हवाले से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ऑस्ट्रेलियन टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद मैच ऑफिशियल्स के फैसले के बारे में जानकारी मिली थी और इस पूरे प्रकरण में हम मैट को सपोर्ट करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ICC और स्वतंत्र विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करेगी। जब तक कि ये प्रकरण समाप्त नहीं हो जाता इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या मैट की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।
पहली बार हुई है मैथ्यू कुहेनमैन के एक्शन की शिकायत
कुहेनमैन ने 2017 में घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और अब तक 124 प्रोफेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार वनडे और पांच टेस्ट मैच भी खेल लिए। 2018 से अब तक वह केवल बिग बैश लीग में ही 55 मैच खेल चुके हैं। लगातार इतनी अधिक क्रिकेट खेलने के बावजूद कभी भी कुहेनमैन के एक्शन की शिकायत नहीं हुई थी।
हालांकि, अब हुई इस शिकायत ने उनके साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चिंता भी बढ़ाई होगी। अब सारा दारोमदार ब्रिसबेन में होने वाले उनके टेस्ट पर निर्भर है।