भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) के बचे हुए मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान को शामिल किया है। उन्हें मिचेल स्वैप्सन की जगह टीम में सेलेक्ट किया गया है। हालांकि मैथ्यू कुहनेमान ने टीम में अपने चयन पर हैरानी जताई है। उनके मुताबिक उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका सेलेक्शन हो जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लेग स्पिनर मिचेल स्वैप्सन अपने बच्चे के जन्म की वजह से वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कुहनेमान को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को उम्मीद थी कि एश्टन एगर भी उसी तरह का इम्पैक्ट डालेंगे जिस तरह से रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए किया लेकिन ऐसा नहीं हो सका और शायद इसी वजह से मैथ्यू कुहनेमान को टीम में शामिल किया गया है। एगर को प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं किया गया था और उनकी जगह टॉड मर्फी ने अपना डेब्यू किया और जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि नाथन लियोन उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ एक ही विकेट वो ले सके।
मैं अपने चयन की खबर सुनकर हैरान था - मैथ्यू कुहनेमान
कुहनेमान का सेलेक्शन तब हुआ जब वो शेफील्ड शील्ड में खेल रहे थे। उन्होंने अपने चयन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'मुझे 11 फरवरी की सुबह कॉल आया और उस वक्त हम वॉर्म-अप के लिए जा रहे थे। मैं अपने चयन की खबर सुनकर काफी हैरान था और पहले सेशन में मुझे कुछ भी होश नहीं था। हालांकि ये काफी शानदार फीलिंग है।'
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगता है कि भारत के खिलाफ इस सीरीज के लिए एक लेफ्ट ऑर्म स्पिनर की जरूरत है। इसकी वजह ये है कि भारत के पास दाएं हाथ के कई बल्लेबाज मौजूद हैं।