इंग्लैंड के मुखिया ने छोड़ा अपनी टीम का साथ, पद से दिया इस्तीफा; इस दिग्गज ने संभाली जिम्मेदारी

 इंग्लैंड वाइट बॉल टीम के कप्तान जोस बटलर के साथ मैथ्यू मोट
इंग्लैंड वाइट बॉल टीम के कप्तान जोस बटलर के साथ मैथ्यू मोट

England Cricket Team White ball Head Caoch Matthew Mott Steps Down: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टी20 और वनडे टीम के कोच मैथ्यू मोट ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की कामयाबी के बाद इंग्लैंड टीम को मैथ्यू मोट के नेतृत्व में लगातार निराशा हाथ लगी है। इसलिए उन्होंने अब मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। मैथ्यू मोट के स्थान पर टीम के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक को अंतरिम कोच के रूप में नियुक्त कर लिया गया है। मैथ्यू मोट ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ़ मेंस टीम रॉब की से मुलाकात करके यह फैसला किया है।

मैथ्यू मोट ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम और फैन्स को दिया धन्यवाद

मैथ्यू मोट ने रविवार को रॉब की से मुलाकात की और पिछले 9 महीने के प्रदर्शन पर अपनी बात रखी, जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि अब वह इस पद से इस्तीफा दे देंगे। मुख्य कोच की भूमिका से हटने के बाद मैथ्यू मोट ने कहा कि, 'मैं इंग्लैंड क्रिकेट टीम को कोच करके बेहद ही गर्व महसूस कर रहा हूँ। यह मेरे लिए सम्मान की बात रही। हमने पिछले 2 साल में कामयाबी पाने के लिए खूब मेहनत की। मैं टीम के सभी खिलाड़ियों की तारीफ करना चाहता हूँ जिन्होंने इस दौरान जी तोड़ मेहनत की है खासतौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली कामयाबी के दौरान।'

मोट ने अपनी बात जारी रखी और आगे कहा कि, 'मैं अपने कोचिंग कार्यकाल के दौरान उन सभी खिलाड़ियों, प्रबंधन और ईसीबी के सभी लोगों को उनके समर्थन और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने इस दौरान कई बेहतरीन दोस्त बनाये और अब अविश्वसनीय यादें लेकर जा रहा हूं। अंत में, मैं इंग्लैंड के प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने हमेशा हमारा समर्थन किया है और दुनिया भर में जहां भी हम गए हमें उनकी तरफ से शानदार समर्थन मिला।'

बता दें कि मैथ्यू मोट को मई 2022 में इंग्लैंड टीम का कोच चार साल के लिए चुना गया था। अपने दो साल के कार्यकाल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम को वाइट बॉल सीरीज जितवाने में अपना रोल निभाया था। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। साथ ही वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनपर दबाव आ गया और उन्होंने इस पद से हटने का फैसला किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications