इंग्लैंड टीम के सीमित ओवरों के कोच मैथ्यू मॉट ने एशेज सीरीज के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इस टीम में केवल चार ही तेज गेंदबाजों का चयन किया है और मैथ्यू मॉट ने इसको लेकर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि काफी अजीब बात है कि कंगारू टीम ने केवल चार ही पेसर्स को अपनी टीम में जगह दी है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का आयोजन 16 जून से होगा। इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो चुका है। जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ही टीम में चार तेज गेंदबाज के रूप में चुने गए हैं। कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श को ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये फैसला काफी चौंकाने वाला है - मैथ्यू मॉट
मैथ्यू मॉट ने ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं के इस फैसले पर हैरानी जताई है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से खास बातचीत में कहा,
मैंने टीम देखी थी और उन्होंने चार ही तेज गेंदबाजों का चयन किया है। मेरे हिसाब से ये एक अजीबोगरीब फैसला है। हालांकि उनके पास ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें वो टीम में बुला सकते हैं। माइकल नेसर ने काउंटी में ग्लेमोर्गन के लिए खेला है और जरूरत पड़ने पर उनको भी बुलाया जा सकता है। जहां तक हमारा सवाल है तो हमें आठ फिट तेज गेंदबाजों की जरूरत पड़ेगी। मेरे हिसाब से तभी हम अपने स्क्वाड में गहराई ला सकते हैं।
आपको बता दें कि माइकल नेसर ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन उन्हें कंगारू टीम में जगह नहीं दी गई है। एशेज सीरीज के पहले दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ ( उप कप्तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर।