ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। शेफील्ड शील्ड का फाइनल मुकाबला वेड के करियर का आखिरी फर्स्ट क्लास मैच होगा। इ्सके बाद वो संन्यास ले लेंगे। शेफील्ड शील्ड का फाइनल मैच तस्मानिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये वेड के करियर का 166वां मैच होगा और इसके बाद वो संन्यास ले लेंगे।
शेफील्ड शील्ड में मैथ्यू वेड की टीम तस्मानिया फाइनल में पहुंच गई है। पिछले 10 साल में पहली बार तस्मानिया ने फाइनल में जगह बनाई है और वेड इसी वजह से इस मुकाबले को मिस नहीं करना चाहते हैं। ये फाइनल मुकाबला 21 से 25 मार्च तक खेला जाएगा और ये वेड के करियर का आखिरी मैच होगा। वेड सफेद गेंद की क्रिकेट खेलते रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में भी नजर आ सकते हैं।
बैगी ग्रीन कैप पहनना मेरे करियर की हाईलाइट है - मैथ्यू वेड
मैथ्यू वेड ने अभी तक विक्टोरिया की तरफ से खेलते हुए चार शेफील्ड शील्ड के टाइटल अपने नाम किए हैं। इनमें से दो उन्होंने कप्तान के तौर पर जीते हैं। हालांकि अपनी होम टीम के साथ वो एक भी टाइटल नहीं जीत पाए हैं। उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा,
सबसे पहले मैं अपनी फैमिली, अपनी वाइफ जूलिया और बच्चों विंटर, गोल्डी और ड्यूक को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे करियर के दौरान काफी त्याग किया। मैंने क्रिकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया समेत पूरी दुनिया का टूर किया और इसी वजह से इन्होंने काफी त्याग किया। लंबे फॉर्मेट में खेलने की जो चुनौतियां होती हैं, उसमें मुझे काफी मजा आया। हालांकि मैं सफेद गेंद की क्रिकेट खेलता रहुंगा लेकिन बैगी ग्रीन पहनना मेरे करियर की हाईलाइट रहेगी।
आपको बता दें कि शेफील्ड शील्ड फाइनल की वजह से ही मैथ्यू वेड आईपीएल में अपनी टीम के लिए पहला मैच भी नहीं खेल पाएंगे।