मैथ्यू वेड ने अपने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान 

मैथ्यू वेड ने अगले साल संन्यास के संकेत दिए
मैथ्यू वेड ने अगले साल संन्यास के संकेत दिए

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को फाइनल में पहुंचाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर अहम बयान दिया है। वेड ने कहा कि वह शायद अगले साल घर टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं। वेड ने पाकिस्तान के खिलाफ निचले क्रम में जबरदस्त तरीके से बल्लेबाजी की और अंत की कुछ गेंदों में मैच को पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में कर दिया था। वेड ने फाइनल में 17 गेंदों में नाबाद 41 रन की आक्रामक पारी खेली और इस दौरान शाहीन अफरीदी के एक ओवर में तीन छक्के भी जड़े थे।

हालांकि, वेड को एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है और अब उनका एकमात्र लक्ष्य घर में टी20 वर्ल्ड कप खिताब का बचाव करना है। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (14 नवंबर) को दुबई में फाइनल में न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप ख़िताब जीता। इस टूर्नामेंट का अगला संस्करण ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, जो अक्टूबर 2022 में शुरू होगा।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के साथ एक इंटरव्यू के दौरान मैथ्यू वेड ने अपने संन्यास की योजनाओं का खुलासा किया। वेड ने कहा कि अपने ही घर पर ख़िताब की रक्षा करना ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका आखिरी असाइनमेंट हो सकता है। उन्होंने कहा,

यह मेरी अगली प्रेरणा होगी - उम्मीद है कि उस वर्ल्ड को जीतें, खिताब की रक्षा करें और फिर मैं संन्यास ले सकूं। मैं निश्चित रूप से उसके बाद आगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलूंगा। अब यही मेरा लक्ष्य होगा।

चोटिल होने के बावजूद फाइनल खेले थे मैथ्यू वेड

वेड ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रेड 2 साइड स्ट्रेन के साथ फाइनल खेला था, जो उन्हें फाइनल से पहले आखिरी अभ्यास के सत्र के दौरान हुआ था। इस बारे में उन्होंने कहा,

अगर मैं बल्ला स्विंग नहीं कर पाता, तो मैं नहीं खेलता। मुझे इस बात की चिंता थी कि अगर हम पहले बल्लेबाजी करते तो फिर मैं तब ज्यादा कोशिश करता, तो मैं कीपिंग नहीं कर पाता और इससे टीम को भी नुकसान हो सकता था। लेकिन मेरे मन में हमेशा खेलने को लेकर था। लेकिन अगर टीम को नुकसान होता तो फिर मैं नहीं खेलता।

Quick Links