बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। नियमित कप्तान आरोन फिंच की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड को कंगारू टीम का कप्तान बनाया गया है।
आरोन फिंच वेस्टइंडीज दौरे पर चोट के बाद इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी अनुपस्थिति में एलेक्स कैरी ने कप्तानी की थी और टीम को सीरीज में 1-2 की जीत दिलाई थी।
मैथ्यू वेड की अगर बात करें तो उनके पास कप्तानी का काफी अनुभव है। वो डोमेस्टिक लेवल पर विक्टोरिया, तस्मानिया और होबार्ट हरिकेंस की कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ टी20 मुकाबले में भी उन्होंने टीम की कप्तानी की थी।
मैथ्यू वेड ने बताया कि वो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में विकेटकीपिंग का जिम्मा खुद संभालेंगे जबकि एलेक्स कैरी को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जा सकता है। ढाका में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा,
मैं निश्चित तौर पर विकेटकीपिंग करूंगा क्योंकि इससे मेरे और गेंदबाजों के बीच की दूरी कम हो जाएगी। मैं अच्छी तरह से उन्हें हैंडल कर सकूंगा। जब आप किसी से कप्तानी लेते हैं तो फिर काफी बड़ी जिम्मेदारी होती है।
मैथ्यू वेड टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग करते हैं। बिग बैश लीग में वो ज्यादातर ओपन करते नजर आते हैं। हालांकि इस सीरीज में वो मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं और इसकी वजह ये है कि वो चाहते हैं कि मिचेल मार्श ओपनिंग का जिम्मा संभालें।
बांग्लादेश दौरे के लिए अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो कई प्रमुख क्रिकेटर टीम में शामिल हैं। जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, डेनियल क्रिस्चियन, एश्टन टर्नर और एंड्रु टाई जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं।
बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम इस प्रकार है।
मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, वेस एगर, जेसन बेहरनडॉर्फ, डेन क्रिस्चियन, जोश हेजलवुड, मोइसिस हेनरिक्स, मिचेल मार्श, बेन मैक्डरमॉट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वैपसन, एश्टन टर्नर, एंड्रु टाई और एडम जैम्पा।