मयंक अग्रवाल इस वजह से फ्लाइट में हुए थे बीमार, पानी समझकर पी लिया था कुछ और...

मयंक अग्रवाल ने पानी समझकर लिक्विड पी लिया था
मयंक अग्रवाल ने पानी समझकर लिक्विड पी लिया था

कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के फ्लाइट में बीमार होने की असली वजह का खुलासा हो गया है। खबरों के मुताबिक मयंक अग्रवाल ने लिक्विड को पानी समझकर पी लिया था और इसी वजह से वो बीमार पड़ गए थे। हालांकि अब उनकी हालत ठीक है लेकिन मयंक अग्रवाल ने अधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल अगरतला से राजकोट के लिए मयंक अग्रवाल को दिल्ली-बाउंड फ्लाइट में सफ़र करना था लेकिन अचानक से उनके गले में खरास और मुंह में जलन होने लगी जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज को तुरंत अगरतला के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मयंक अग्रवाल का आईसीयू में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि वह अब खतरे से बाहर हैं।

त्रिपुरा के एसपी वेस्ट किरन कुमार ने पीटीआई से बातचीत के दौरान मयंक अग्रवाल की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने कहा,

इंटरनेशनल खिलाड़ी मयंक अग्रवाल की हालत अब स्थिर है। हालांकि उनके मैनेजर ने मामले की जांच के लिए शिकायत दर्ज कराई है।

रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के कप्तान हैं मयंक अग्रवाल

रणजी ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल इस समय कर्नाटक टीम की कप्तान कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने पहले 4 मुकाबलों में 2 में जीत और 1 में हार का सामना किया है, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है। मौजूदा रणजी ट्रॉफी में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ वह दोनों पारियों में खाता भी नहीं खोल पाए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने 2 शानदार शतक व 1 अर्धशतक जमाया है। 4 मैचों की 7 पारियों में उन्होंने 310 रन बनाये है।

आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1488 रन बनाये हैं जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है। मयंक ने करीब 2 साल पहले भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications