सोशल मीडिया पर अक्सर क्रिकेटरों सेचूक हो जाती है और कई बार वो गलती कर देते हैं और उन्हें ट्रोल होना पड़ता है। कुछ ऐसा ही वाकया हुआ है भारत के प्रमुख बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ, जिन्हें ट्विटर पर एक गलती की वजह से ट्रोल होना पड़ा।मयंक अग्रवाल भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शादी की बधाई देते वक्त एक बड़ी गलती कर बैठे। दरअसल जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ शादी कर ली है। 15 मार्च को उन्होंने गोवा में शादी की। इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। इसी कड़ी में मयंक अग्रवाल ने भी बुमराह को शादी की बधाई दी लेकिन इस दौरान वो एक बड़ी गलती कर बैठे। मयंक ने ट्विटर पर संजना गणेशन की जगह संजय बांगर को टैग कर दिया। हालांकि जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो इस ट्वीट को उन्होंने डिलीट कर दिया।मयंक अग्रवाल का डिलीट किया हुआ ट्वीटये ट्वीट डिलीट करने के बाद मयंक अग्रवाल ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने संजना गणेशन को टैग करके शादी की बधाई दी।Congratulations @Jaspritbumrah93 @SanjanaGanesan Wishing you happiness and health together 🤗❤️— Mayank Agarwal (@mayankcricket) March 15, 2021मयंक अग्रवाल के ट्वीट पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएंमयंक अग्रवाल की इस गलती को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं और लोगों ने कई तरह के मीम बनाकर शेयर किए।Meanwhile sanjay bangar to mayank agrawal pic.twitter.com/1IkqwS6fFP— Ex Cricketer (@exx_cricketer) March 15, 2021Spoiler for next IPL season given by Mayank Bhai 😭😭 pic.twitter.com/HbGpLlNhRy— Hemant Kumar (@SportsCuppa) March 15, 2021According to @mayankcricket pic.twitter.com/ZRfWZGcUin— Divyansh jatol (@namka_engineer) March 15, 2021Bhai sahab , ye kis line mei aa gaye aap?? pic.twitter.com/KxBnUJ2lgd— Aman Raina45 (@ImRaina45) March 15, 2021Series Of Events 😂😹 #JaspritBumrah #SanjanaGaneshan #MayankAgarwal pic.twitter.com/e5HtX8kr0t— Oggy 🙂🙃 (@SirOggyBilla) March 15, 2021