मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की मुंबई टेस्ट मैच में खेली गई पारी को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि मयंक अग्रवाल ने मुंबई टेस्ट मैच में अपनी तकनीक में बदलाव किया था और इसी वजह से उन्होंने इतनी बेहतरीन पारी खेली।
मयंक अग्रवाल मुंबई टेस्ट मैच से पहले उतने अच्छे फॉर्म में नहीं थे। हालांकि वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने दमदार दमदार वापसी करते हुए पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन बनाए। मयंक अग्रवाल को उनकी शानदार पारी के लिए दूसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कि मयंक अग्रवाल ने क्या अलग किया जिसकी वजह से वो इतनी अच्छी पारी खेल पाए। उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि कानपुर और मुंबई की पारी के बीच अंतर ये था कि उन्होंने कुछ तकनीकी बदलाव किए थे। टिम साउदी और काइले जैमिसन के खिलाफ उन्होंने अपने गेम प्लान पर भरोसा जताया। कानपुर टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में वो ऐसी गेंदों पर आउट हुए थे जो ऑफ स्टंप के बाहर पिच हो रही थी। जबकि मुंबई टेस्ट मैच में वो कई गेंदे छोड़ रहे थे।"
आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल ने मुंबई टेस्ट मैच में मिली सफलता का श्रेय भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक मयंक अग्रवाल ने कहा "द्रविड़ ने मुझसे कहा कि मुझे पता है कि तुमने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं लेकिन अपनी भावनाओं को काबू में रखो। अपनी मेंटल एनर्जी को मैनेज करो और ज्यादा मत सोचो। वहीं तकनीक के लिहाज से भी उन्होंने मदद की और कहा कि इसी टेक्निक की वजह से तुमने अभी तक इतने रन बनाए हैं, इसीलिए इसी तरह बल्लेबाजी करते रहो।"