चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस बल्लेबाज ने मचाया धमाल, ठोका लगातार तीसरा शतक; भारतीय स्क्वाड में मिलेगी जगह?

New Zealand v India - ODI: Game 1 - Source: Getty
New Zealand v India - ODI: Game 1 - Source: Getty

Mayank Agarwal's hat-trick of hundreds: भारतीय क्रिकेट गलियारों में इस वक्त घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की धूम मची हुई है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया से बाहर कई स्टार खिलाड़ियों के साथ ही घरेलू क्रिकेटर भी अपना जलवा दिखा रहे हैं, जिसमें राष्ट्रीय टीम से पिछले काफी समय से दूर चल रहे स्टार सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने लगातार तीसरा शतक लगाकर अपनी प्रचंड फॉर्म का सबूत दे दिया है।

कर्नाटक की टीम से खेल रहे मयंक अग्रवाल ने एक और जबरदस्त पारी खेली है। अपनी टीम के कप्तान मयंक ने मंगलवार को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार शतक जड़ा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक कमाल की फॉर्म दिखाई है और लगातार तीन शतक जड़ चुके हैं।

मयंक अग्रवाल ने हैदराबाद के खिलाफ खेली 124 रन की पारी

मयंक अग्रवाल ने अहमदाबाद में ग्रुप-सी के मैच में हैदराबाद के खिलाफ भी बढ़िया बल्लेबाजी का और वह 112 गेंद में 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 124 रन बनाने में कामयाब रहे। उनकी इस बेहतरीन पारी के दम पर इस मैच में कर्नाटक ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 320 रन का स्कोर खड़ा किया है, जिसके बाद अब उन्होंने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य रखा है।

मयंक के बल्ले से निकला लगातार तीसरा शतक

भारतीय टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल ने शतकों की हैट्रिक लगा दी है। टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2020 में वनडे फॉर्मेट में खेलने वाले मयंक अग्रवाल ने इस 124 रन की पारी से पहले पिछले मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली थी तो उससे पहले पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में बिना आउट हुए 139 रन की पारी खेली थी। उनकी लगातार तीसरी सेंचुरी के बाद अब उन्होंने अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह बनाने के लिए अपना दावा ठोका है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मयंक अपनी फॉर्म को आगे कैसा बरकरार रख पाते हैं और क्या उनके नाम पर चयनकर्ता विचार करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications