मयंक अग्रवाल ने टेस्ट टीम में वापसी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, रणजी ट्रॉफी पर निगाहें

Nitesh
2nd Betway WTC Test: South Africa v India - Day 2
2nd Betway WTC Test: South Africa v India - Day 2

ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो आगामी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे और अगर ऐसा कर पाते हैं तो फिर उनकी जरूर भारतीय टीम में वापसी होगी।

मयंक अग्रवाल का चयन बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं हुआ है। वो रणजी ट्रॉफी का हिस्सा होंगे जहां कर्नाटक टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे। अग्रवाल को सबसे पहले 2018-19 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 21 टेस्ट मैचों में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 233 रनों का रहा है। हालांकि धीरे-धीरे मयंक अग्रवाल टीम में अपनी जगह खो बैठे और अब एक बार फिर से वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

मयंक अग्रवाल के मुताबिक वो 2017-18 के रणजी ट्रॉफी जैसा प्रदर्शन इस बार भी दोहराना चाहते हैं जब उन्होंने 13 पारियों में 105.45 की औसत से 1160 रन बना दिए थे। अग्रवाल के मुताबिक उसी तरह का प्रदर्शन करके वो इंडियन टीम में वापसी करना चाहते हैं।

मैं 2017-18 के रणजी सीजन का परफॉर्मेंस दोहराना चाहूंगा - मयंक अग्रवाल

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने कहा 'मैंने 2017-18 के रणजी सीजन में जिस तरह का प्रदर्शन किया था, वैसा ही परफॉर्मेंस इस बार भी दोहराना चाहूंगा। मैंने अपने उन वीडियोज को देखा है और उस गेम प्लान को देखा है कि कैसे मैंने उस समय इतना अच्छा खेला था।'

मयंक अग्रवाल ने आगे कहा 'मेरे हिसाब से अगर मैं ऐसा प्रदर्शन कर पाया तो फिर इंडियन टीम में सेलेक्शन अपने आप हो जाएगा। मैं इस वक्त केवल प्रोसेस पर ध्यान देना चाहता हूं। अपने गेम में सुधार करके मैं बेहतर करना चाहता हूं।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications