लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) की स्पीड को देखकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मयंक यादव काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं और इसी वजह से उन्होंने इसको लेकर स्टीव स्मिथ को पहले ही मैसज कर दिया है। ब्रॉड ने युवा गेंदबाज की काफी तारीफ की।
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाले में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने डेब्यू किया। उन्होंने पहले ही मैच में अपनी पेस से सनसनी मचा दी। मयंक यादव ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद डाली और अपनी स्पीड से हर किसी को हैरान कर दिया। पंजाब किंग्स की पारी के दौरान 12वें ओवर की पहली गेंद को मयंक यादव ने 155.8 किमी प्रति/घंटे की रफ्तार से फेंका और आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बना दिया।
मयंक यादव के पास वो कंट्रोल भी है - स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने स्टीव स्मिथ को मैसेज कर दिया है कि मयंक यादव ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए अहम होंगे। ब्रॉड ने कहा,
निश्चित तौर पर मयंक यादव के पास गति है लेकिन उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ पर जिस तरह का कंट्रोल दिखाया है, वो काफी जबरदस्त है। कई बार युवा तेज गेंदबाज के तौर पर आप भावनाओं में बह जाते हैं और काफी तेज डालने की कोशिश करते हैं लेकिन इस चक्कर में आपकी लाइन-लेंथ सही नहीं रहती है। हालांकि मयंक ने जबरदस्त कंट्रोल दिखाया। जॉनी बेयरेस्टो ने उनके खिलाफ बेहतरीन चौका जरुर लगाया लेकिन इसके अलावा उन्हें कोई और मौका मयंक ने नहीं दिया। जब आप जॉनी बेयरेस्टो जैसे दिग्गज बल्लेबाज को परेशान होते हुए देखते हैं तो पता चलता है कि इस गेंदबाज के अंदर कुछ है। उनको प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलता देख मुझे खुशी हुई। जब भी किसी तेज गेंदबाज को ये अवॉर्ड मिलता है तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।