Mayank Yadav Reveals Gautam Gambhir Advice : बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान भारत की तरफ से युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपना डेब्यू किया। मयंक यादव ने आईपीएल में अपनी पेस की वजह से काफी प्रभावित किया था और इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम की तरफ से भी खेलने का मौका मिल रहा है। मयंक यादव अपने डेब्यू से पहले काफी नर्वस थे। हालांकि कोच गौतम गंभीर ने उन्हें बड़ी सलाह दी थी। गौतम गंभीर ने मयंक यादव को अपने बेसिक पर कायम रहने के लिए कहा था।
मयंक यादव का इंटरनेशनल डेब्यू काफी शानदार रहा। उन्होंने अपने पहले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपना पहला ही ओवर मेडन डाल दिया और इसके बाद दूसरे ओवर में बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज महमदुल्लाह को पवेलियन भेज दिया। मयंक यादव ने अपने पहले 2 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 1 विकेट लिया था। कुल मिलाकर मयंक यादव ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया।
मैंने स्पीड से ज्यादा लेंथ पर ध्यान दिया - मयंक यादव
अपने इंटरनेशनल डेब्यू को लेकर मयंक यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मैच के बाद जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
मैंने आज अपनी बॉडी पर ज्यादा फोकस किया। स्पीड से डालने की बजाय मेरा ध्यान लेंथ पर था। मैंने स्पीड के बारे में सोचा ही नहीं। मैंने बेहतरीन लाइन और लेंथ के साथ जितना हो सके उतना कम रन देने की कोशिश की। कोच गौतम गंभीर ने मुझे कुछ ज्यादा नहीं कहा। उन्होंने बस मुझे अपने बेसिक पर ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वही करो जिससे तुम्हें अभी तक रिजल्ट मिला है। उन्होंने कहा कि ज्यादा कुछ अलग सोचने या फिर इस बारे में सोचने की जरूरत नहीं है कि यह इंटरनेशनल मैच है। केवल अपने प्रोसेस पर ध्यान देना है।
आपको बता दें कि मयंक यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है। अब वो भारत के तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में पहला ओवर मेडन डाला हो। इससे पहले अर्शदीप सिंह और अजित अगरकर ने यह कारनामा भारत के लिए किया था।