T20 World Cup से पहले प्रमुख गेंदबाज चोटिल, इंजरी की वजह से आईपीएल के पूरे सीजन से हुआ बाहर

मयंक यादव इंजरी की वजह से हुए बाहर (Photo Credit - IPL)
मयंक यादव इंजरी की वजह से हुए बाहर (Photo Credit - IPL)

Mayank Yadav Injury : आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (LSG) को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा तेज गेंदबाज और अपनी पेस से सनसनी मचाने वाले मयंक यादव पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने दी है। लैंगर ने कहा कि अब मयंक यादव का बाकी बचे मैचों में खेलना काफी मुश्किल है।

मयंक यादव की अगर बात करें तो वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान इंजरी का शिकार हुए थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान पारी का 19वां ओवर लखनऊ के लिए मयंक यादव लेकर आए थे। इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मुंबई के बल्लेबाज मोहम्मद नबी को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि विकेट लेने के बाद मयंक ने ठीक महसूस नहीं किया और वह वापस ड्रेसिंग रुम में चले गए। मयंक यादव कूल्हे में सूजन होने की वजह से ही लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पिछले 5 मुकाबले नहीं खेल सके थे। रिकवरी के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह वापस लौटे थे लेकिन एक बार फिर चोटिल हो गए थे।

मंयक यादव की वापसी अब मुश्किल है - जस्टिन लैंगर

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले जस्टिन लैंगर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इस दौरान उन्होंने मयंक यादव की इंजरी को लेकर जानकारी दी। लैंगर ने कहा,

मयंक यादव अब आगे नहीं खेल पाएंगे। हम यही प्रार्थना करेंगे कि वो खेल सकें। जहां तक हम यही उम्मीद करते हैं कि वो प्लेऑफ में खेल पाएं लेकिन मैं वास्तविक बात करता हूं। मयंक के लिए अब शायद टूर्नामेंट में वापसी करना काफी मुश्किल होगा।

मयंक यादव की इंजरी से लखनऊ सुपर जायंट्स को काफी नुकसान हो सकता है। वो टीम के मेन बॉलर हैं और इस सीजन सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड भी उन्होंने बनाया था। ऐसे में उनके बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। लखनऊ ने अभी तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है और इनके लिए अगले कुछ मैच काफी अहम हैं। इसी वजह से मयंक यादव का बाहर होना टीम के लिए काफी बड़ा नुकसान है। अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले मैचों इसका कितना असर टीम के ऊपर पड़ता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now