IPL 2024 में CSK और LGS को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुए बाहर, कहीं टूट ना जाए प्लेऑफ में जाने का सपना

सीएसके और लखनऊ के खिलाड़ी हुए बाहर (Photo Credit - IPL)
सीएसके और लखनऊ के खिलाड़ी हुए बाहर (Photo Credit - IPL)

Deepak Chahar and Mayank Yadav Injury Update : आईपीएल 2024 में अब होने वाले मुकाबले काफी अहम होंगे, क्योंकि अब हर एक मैच के साथ प्लेऑफ की तस्वीर साफ होती जाएगी। हालांकि दो टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। इन टीमों के दो प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर और मयंक यादव इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं और अब इनका आगे आने वाले मैचों में खेलना मुश्किल है। प्लेऑफ से पहले इन दोनों गेंदबाजों की चोट ने सीएसके और लखनऊ की मुसीबत बढ़ा दी है।

दीपक चाहर की अगर बात करें तो चेपॉक में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में महज दो गेंद डालने के बाद वो इंजरी का शिकार हो गए थे और इसके बाद मैदान में वापसी नहीं की थी। अब चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दीपक चाहर की इंजरी को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा,

दीपक चाहर की इंजरी ठीक नहीं लग रही है। मैं यह नहीं कह रहा कि वो इस सीजन से बाहर हो गए हैं लेकिन अब उनका खेलना मुश्किल है। वो टीम के साथ अगले मैच के लिए धर्मशाला नहीं गए हैं और चेन्नई में ही हैं। हम उनके मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

वहीं मयंक यादव की अगर बात करें तो वो भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान इंजरी का शिकार हुए थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान पारी का 19वां ओवर लखनऊ के लिए मयंक यादव लेकर आए थे। इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मुंबई के बल्लेबाज मोहम्मद नबी को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि विकेट लेने के बाद मयंक ने ठीक महसूस नहीं किया और वह वापस ड्रेसिंग रुम में चले गए।

मयंक यादव कूल्हे में सूजन होने की वजह से ही लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पिछले 5 मुकाबले नहीं खेल सके थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह रिकवरी के बाद वापस लौटे थे लेकिन एक बार फिर इंजरी का शिकार हो गए।

CSK और LSG को हो सकता है बड़ा नुकसान

दीपक चाहर और मयंक यादव की इंजरी से चेन्नई और लखनऊ दोनों टीमों को काफी नुकसान हो सकता है। ये दोनों टीम के मेन बॉलर हैं और इनके बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। चेन्नई और लखनऊ दोनों ही टीमों ने अभी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है और इनके लिए अगले कुछ मैच काफी अहम हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now