Deepak Chahar Injury Update : तेज गेंदबाज दीपक चाहर की इंजरी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि दीपक चाहर की इंजरी ज्यादा गंभीर लग रही है। हालांकि जब डॉक्टर और फिजियो आंकलन करेंगे, तब बेहतर रिपोर्ट सामने आ पाएगी।
दीपक चाहर एक बार फिर इंजरी का शिकार हो गए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें चोट लगी। मात्र 2 गेंद डालने के बाद वो बाहर चले गए। इसके बाद उन्होंने मैदान में वापसी नहीं की।
दीपक चाहर की इंजरी ठीक नहीं लग रही है - स्टीफन फ्लेमिंग
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टीफन फ्लेमिंग ने दीपक चाहर की इंजरी को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने कहा,
हमें काफी ज्यादा ट्रैवल करना है और शेड्यूल काफी व्यस्त है। कई सारे खिलाड़ी बाहर हो रहे हैं और कुछ अंदर भी आ रहे हैं। दीपक चाहर की इंजरी ठीक नहीं लग रही है। शुरुआत में देखकर तो ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था। हालांकि जब एक बार फिजियो और डॉक्टर आंकलन कर लेंते तब मुझे पॉजिटिव रिपोर्ट की उम्मीद है। मुस्तफिजुर रहमान का जाना हमारे लिए बड़ा झटका है। श्रीलंका के दोनों खिलाड़ियों को वीजा मिलने वाला है और उम्मीद है कि वो अगले मैच तक उपलब्ध हो जाएंगे। रिचर्ड ग्लीसन ने जिस तरह का खेल दिखाया है वो काफी शानदार है। तुषार देशपांडे को फ्लू हो गया है तो हमें अपनी टीम में थोड़ा बदलाव करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम को कई बड़े झटके लगे हैं। उनके कुछ खिलाड़ी इंजरी का शिकार हैं तो कुछ उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में सीएसके की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। सबसे बड़ा झटका चेन्नई सुपर किंग्स को मुस्तफिजुर रहमान के रुप में लगा है। वो पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलने के बाद वापस बांग्लादेश लौट गए हैं। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लेना है और इसी वजह से वो अब आगे आईपीएल में नहीं खेलेंगे। तुषार देशपांडे इस वक्त फ्लू का शिकार हैं। जबकि मथीशा पथिराना और महीश तीक्ष्णा वीजा प्रोसेस के लिए वापस चले गए हैं लेकिन इनके अगले मैच तक वापसी की उम्मीद है। इसी वजह से सीएसके की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।