Deepak Chahar Injury: इंडियन प्रीमियर लीग के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए। वहीं जब चेन्नई की गेंदबाजी आई तो टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा और प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर पहले ही ओवर में मैदान से बाहर चले गए।
दीपक चाहर ने पहले ओवर में सिर्फ दो गेंदें ही डाली और तीसरी गेंद के लिए भागकर आये लेकिन फिर रुक गए और समस्या के चलते मैदान से बाहर चले गए। उनके ओवर की बची हुई 4 गेंदें शार्दुल ठाकुर ने डाली।
दीपक चाहर का बाहर जाना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका है। वह नई गेंद से टीम के शानदार गेंदबाज हैं और सीएसके उन पर काफी निर्भर रहती है। चाहर को क्या समस्या हुई है, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। टीम मैनेजमेंट और फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि ज्यादा परेशानी की बात ना हो और स्टार तेज गेंदबाज जल्द से जल्द एक्शन में नजर आये।
यह पहली बार नहीं है जब दीपक चाहर चोटिल हुए हैं। चाहर अपने करियर में कई बार अलग-अलग तरह की चोटों से परेशान रहे हैं। चोट की वजह से उनके करियर में काफी उतार-चढ़ाव भी आए हैं। हालांकि अभी भी वह चोट से परेशान ही चल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि वह हर तरह से फिट होकर मैदान पर वापस लौटें और गेंद से अच्छा करें। चाहर की चोट पर सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आईं हैं।
दीपक चाहर की चोट पर प्रतिक्रियाएं
(मुझे दीपक चाहर के लिए बुरा लग रहा है। उन्हें अपनी हैमस्ट्रिंग को ठीक करने की जरूरत है। शायद बैक के साथ कुछ करने की जरूरत है जो शायद उनकी हैमस्ट्रिंग से जुड़ा हो।)
(दीपक चाहर को रिलीज करने का वक्त आ गया है। उनपर 14 करोड़ रुपये बर्बाद मत करो। पैसे मुझे दो मै कम से कम खुद को फिट रखूंगा।)
(दीपक चाहर को आईपीएल से स्थायी छुट्टी ले लेनी चाहिए, बहुत हो गया ये फर्जीवाड़ा।)
(जब से दीपक चाहर 14 करोड़ का बिका है तब से 4 करोड़ की भी परफॉरमेंस नहीं दी।)