IND vs BAN: भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज को 2-0 से जीता। अब बारी है टी20 सीरीज की, जिसका आगाज 6 अगस्त को ग्वालियर में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा पहले ही हो चुकी है, जिसमें इस बार कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया है। इसमें तेज गेंदबाज मयंक यादव का नाम भी शामिल है।
मयंक यादव आईपीएल 2024 में अपनी स्पीड और सटीक लाइन लेंथ को लेकर चर्चा में आए थे। मयंक पहली बार राष्ट्रीय कॉल अप हासिल करने में सफल रहे हैं। लेकिन उन्हें सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े कारण का जिक्र करेंगे, जिनके चलते मयंक यादव को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिलना चाहिए।
3. प्रतिभाशाली गेंदबाज
इस बात में कोई शक नहीं है कि मयंक यादव एक प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज हैं और उनके पास लगातार 150 किमी/प्रति घंटे से ऊपर की गति से गेंदबाजी करने का टैलेंट है। आईपीएल 2024 में वह इंजरी के चलते सिर्फ 4 मैच ही खेल पाए थे और 7 विकेट लेने में सफल रहे थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 7 से नीचे का रहा था। फैंस को पूरी उम्मीद अगर मयंक को मौका मिलता है, तो इंटरनेशनल लेवल पर भी वो धमाल मचा सकते हैं।
2. चोट के बाद कर रहे हैं वापसी
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 के समापन के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है। इंजरी के बाद उन्होंने फिटनेस हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है। ऐसे में वह जरूर फिर से मैदान पर अपना दमखम दिखाने के लिए काफी बेसब्र होंगे। पहले टी20 में मयंक को प्लेइंग 11 में चुनकर फिर से उनको मैदान पर वापसी करने का मौका दिया जा सकता है। फैंस भी उन्हें एक्शन में देखने के लिए बेसब्र हैं।
1. इस साल की भारत की आखिरी टी20 सीरीज
भारतीय टीम इस साल अपनी आखिरी टी20 सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद पता नहीं कब मयंक को फिर से टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना जाए। ऐसे में उनका पहले टी20 में डेब्यू होना जरुरी है, ताकि उनका मनोबल बढ़ सके और वो अपनी गेंदबाजी पर और मेहनत कर सकें। भविष्य में मयंक टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। इसलिए उन्हें परखने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता।