पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के स्क्वाड से क्यों किया गया ड्रॉप? MCA ने तोड़ी चुप्पी; खोली इस खिलाड़ी की पोल

Durham County Cricket Club v Northamptonshire County Cricket Club - Metro Bank One Day Cup - Source: Getty
पृथ्वी शॉ आउट होने के बाद

MCA Statement on Prithvi Shaw: विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के लिए मुंबई के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। इसमें पृथ्वी शॉ का नाम शामिल नहीं था। टीम में जगह ना मिलने से शॉ को काफी निराशा हुई थी, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया था। कुछ फैंस को लिए उनके बुरा भी लगा। इसी बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शॉ को स्क्वाड में जगह नहीं देने की असली वजह का खुलासा किया है।

MCA के मुताबिक, शॉ खुद अपने दुश्मन हैं और वह लगातार अनुशासन को तोड़ते रहते हैं। MCA के एक सीनियर अधिकारी ने PTI से बातचीत के दौरान बताया, 'खराब फिटनेस, रवैये और अनुशासन मसले के चलते कई बार टीम को उन्हें मैदान पर छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान हम 10 फील्डर के साथ मैदान पर खेल रहे थे, क्योंकि जब शॉ के पास गेंद जाती थी, तो वो उसे पकड़ नहीं पाता था।'

बल्लेबाजी के दौरान भी पृथ्वी शॉ को हो रही थी दिक्कत

आधिकारिक ने आगे बताया, 'SMAT में जब वह बल्लेबाजी करने उतरते थे, तो उन्हें गेंद तक पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। उनकी फिटनेस और रवैया काफी बहुत खराब है। टीम के सीनियर खिलाड़ी भी लगातार उसके रवैये की शिकायत कर रहे थे। मैदान पर हर खिलाड़ी के लिए नियम एक जैसे ही होते हैं, इसे किसी स्पेशल प्लेयर के लिए बदला नहीं जा सकता।'

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने बताया कि SMAT के दौरान पृथ्वी शॉ अभ्यास के दौरान गायब रहते थे और पूरी रात टीम होटल से बाहर रहने के बाद सुबह 6 बजे वापस लौटते थे। उन्होंने कहा कि इन्हीं हरकतों के चलते शॉ अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पा रहे। इस तरह सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से उनका कुछ भला नहीं होने वाला।

गौरतलब हो कि मुंबई के स्क्वाड में जगह नहीं मिलने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज शॉ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था,

"भगवान मुझे बताओ, मुझे और क्या देखना है.. 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट के साथ 3399 रन, होने के बावजूद भी मैं पर्याप्त अच्छा नहीं हूं.. लेकिन मैं आप पर अपना विश्वास बनाए रखूंगा और उम्मीद है लोग अब भी मुझ पर विश्वास करते हैं.. मैं निश्चित रूप से वापस आऊंगा.. ओम साईं राम।"

MCA के अधिकारी के इस बयान से साफ है कि शॉ अपनी करतूतों के चलते टीम में जगह बनाने से चूके हैं। अब देखना होगा कि शॉ इस मामले पर क्या बयान देते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications