पृथ्वी शॉ का टीम से ड्रॉप होने पर छलका दर्द, सोशल मीडिया पर शेयर किए आंकड़े; भगवान को भी किया याद

New Zealand v India - ODI: Game 2 - Source: Getty
New Zealand v India - ODI: Game 2 - Source: Getty

Prithvi Shaw instagram story after getting dropped from Mumbai squad: कहते हैं कि वक्त के साथ चीजें बदलती रहती हैं और ऐसा ही कुछ पृथ्वी शॉ के साथ हुआ है। एकसमय उन्हें टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा था और उनकी जमकर तारीफ भी होती थी लेकिन अब ऐसा हाल हो गया है कि उन्हें अपनी घरेलू टीम में भी जगह बनाने के लिए जूझना पड़ रहा है। शॉ को कुछ समय पहले रणजी ट्रॉफी के बीच मुंबई के स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन फिर उनकी वापसी सैयस मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुई लेकिन उनका नाम विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन मैचों के लिए चुनी गई मुंबई की टीम में शामिल नहीं है। ड्रॉप होने पर पृथ्वी शॉ की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर अपना दर्द बयां किया हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन मैचों के लिए मुंबई के स्क्वाड से पृथ्वी शॉ हुए ड्रॉप

मुंबई ने 21 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन मैचों के लिए 17 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी है, जिसकी कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। स्क्वाड में श्रेयस के अलावा सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी शामिल हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे ने ब्रेक लिया है। इन सबके बीच सभी का ध्यान पृथ्वी शॉ पर गया, जिनका नाम चुने गए खिलाड़ियों में नहीं था। स्क्वाड में अपना नाम ना देखकर शॉ का दर्द भी छलक गया और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर के आंकड़े शेयर किए, साथ ही साईं बाबा को भी याद किया।

शॉ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा,

"भगवान मुझे बताओ, मुझे और क्या देखना है.. 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट के साथ 3399 रन, होने के बावजूद भी मैं पर्याप्त अच्छा नहीं हूं.. लेकिन मैं आप पर अपना विश्वास बनाए रखूंगा और उम्मीद है लोग अब भी मुझ पर विश्वास करते हैं.. मैं निश्चित रूप से वापस आऊंगा.. ओम साईं राम।"

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन का उठाना पड़ा खामियाजा

रणजी ट्रॉफी के बीच से ही मुंबई के स्क्वाड से ड्रॉप होने वाले पृथ्वी शॉ को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खुद को साबित करने का मौका मिला था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। इस ओपनिंग बल्लेबाज ने कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। शॉ ने 9 मैच की 9 पारियों में 21.88 की औसत से 197 रन बनाए, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications