IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन रचा गया इतिहास, रिकॉर्ड संख्या में स्टेडियम पहुंचे दर्शक; सामने आया आंकड़ा

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Photo Credit_Getty)
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Photo Credit: Getty)

Largest Boxing Day Test crowd in MCG: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक तरफ तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त जंग चल रही है। तो वहीं दूसरी तरफ इस मैच को देखने वाले दर्शकों ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया।

Ad

मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन दर्शकों ने बनाया रिकॉर्ड

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से शुरू हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में जबरदस्त क्राउड देखने को मिल रहा है। यहां पहले ही दिन से लगातार दर्शकों की भारी भीड़ जुट रही है और इन दर्शकों ने रविवार को मैच के चौथे दिन इतिहास रचते हुए खास रिकॉर्ड को अंजाम तक पहुंचाया है।

Ad

बॉक्सिंग डे टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा दर्शकों की भीड़ का रिकॉर्ड

जी हां... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच के चौथे दिन आधिकारिक गिनती के अनुसार 43867 लोगों की भीड़ पहुंची, जिससे बॉक्सिंग डे टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी दिन सबसे ज्यादा क्राउड जुटने का खास रिकॉर्ड बना है। इसके साथ ही मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरफ से बन रहे रिकॉर्ड्स के बीच दर्शकों ने भी ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है। जहां दोनों ही टीमों के बीच मेलबर्न में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये मैच चौथे दिन के बाद बहुत ही रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहली पारी के 474 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में नितीश रेड्डी के शतक के दम पर 369 रनों का स्कोर खड़ किया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी को भारत के तेज गेंदबाजों का प्रभाव देखने को मिला लेकिन फिर भी कंगारू टीम ने 9 विकेट पर 228 रन का स्कोर बना लिया है। उसकी कुल बढ़त 333 रन की हो चुकी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मैच के पांचवें दिन कौन सी टीम बाजी मारती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications