Gujarat Giants Women vs Delhi Capitals Women: डब्ल्यूपीएल 2025 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच लखनऊ में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 177/5 का स्कोर बनाते हुए गुजरात की टीम के सामने 178 का लक्ष्य रखा है। दिल्ली की पारी में कप्तान मेग लैनिंग की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली, जो शतक से चूक गईं लेकिन लीग में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहीं।
दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनर्स के दम पर बनाया बड़ा स्कोर
गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर्स ने गलत साबित किया। मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने हमला बोला, जिसकी बदौलत दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में ही बिना किसी नुकसान के 51 रन जड़ दिए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 83 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को मेघना सिंह ने तोड़ा और शेफाली 27 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गईं। जेस जोनासन 9 और जेमिमा रोड्रिग्स भी 4 रन बनाकर चलती बनीं। इसके बाद भी विकेटों का सिलसिला जारी रहा लेकिन एक छोर से लैनिंग रन बनाती रहीं।
WPL में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने का कीर्तिमान किया अपने नाम
मेग लैनिंग ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर डब्ल्यूपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 9 फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं। उन्होंने एलिस पेरी (8) का रिकॉर्ड तोड़ा। लैनिंग ने अर्धशतक पूरा करने के बाद भी गुजरात के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी और लग रहा था कि वह आसानी से लीग के इतिहास का पहला शतक जड़ देंगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। डीसी की कप्तान आखिरी ओवर में बोल्ड हो गईं। उन्होंने आउट होने से पहले 57 गेंदों में 92 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहा।
गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों की बात करें तो सबसे ज्यादा 3 विकेट मेघना सिंह के खाते में गए। वहीं 2 विकेट डियांड्रा डॉटिन ने भी चटकाए।