WPL 2025 Playoffs Scenario: इंटरनेशनल क्रिकेट सर्किट पर इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी का खुमार पूरी तरह से चढ़ा हुआ है। लेकिन इसी बीच इन दिनों भारत में महिला प्रीमियर लीग का रोमांच भी अपने शबाब पर है। जहां इस मेगा टी20 लीग के तीसरे एडिशन में 5 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अब धीरे-धीरे महिला प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ के मैचों की तस्वीर भी साफ होती नजर आ रही है।
WPL 2025 में प्लेऑफ के लिए कैसा बन रहा है समीकरण?
महिला प्रीमियर लीग के तीसरे एडिशन में गुरुवार को 16वां मैच खेला गया। जहां मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी वॉरियर्स को मात देकर खुद को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए और करीब पहुंचा दिया है। तो वहीं यूपी वॉरियर्स को इस सीजन ये अपनी पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और इसके साथ ही उनकी संभावना लगभग खत्म होने के कगार पर है। चलिए देखते हैं इस लीग के प्लेऑफ के समीकरण के बारे में जहां किस टीम की कैसी संभावना दिख रही है।
दिल्ली कैपिटल्स का स्थान हुआ तय, रेस में मुंबई-गुजरात
महिला प्रीमियर लीग के प्लेऑफ मैच 13 मार्च से शुरू हो रहे हैं। जहां पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। तो वहीं दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मैच खेलेगी। इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही अपनी जगह पक्की कर ली है। वो अब तक अपने 7 में से 5 मैच जीत चुकी हैं और पॉइंटंस टेबल में 0.482 की नेट रनरेट के साथ 10 अंक लेकर पहले स्थान पर काबिज हैं।
यूपी वॉरियर्स का खत्म हुआ सफर!
इसके बाद इस समय मुंबई इंडियंस की टीम 6 में से 4 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है। उन्हें अब आरसीबी और गुजरात जायंट्स से मैच खेलने में जिसमें एक जीत से वो भी लगभग प्लेऑफ में प्रवेश कर लेंगे। एमआई की टीम के पास 8 अंक हैं और उसका नेट रन रेट 0.267 का रनरेट है। तीसरे स्थान पर गुजरात जायंट्स की टीम मौजूद है। गुजरात ने 6 मैच में में 3 जीते हैं और 3 हारे हैं। उनके 6 अंक हैं और नेट रन रेट +0.357 का है। उनके अब मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों से मैच होने हैं। उनके लिए वैसे दोनों ही मैचों में जीत की जरूरत है। लेकिन एक जीत और नेट रनरेट को बनाए रखने में कामयाब रही तो उनके लिए आगे बढ़ने के पूरे चांस हैं। चौथे स्थान पर आरसीबी की टीम है तो वहीं 5वें पर यूपी वॉरियर्स है। यूपी के लिए सफर लगभग खत्म हो चुका है।