मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले दिन बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। रणनीति के तहत मैदान पर उतरकर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 195 रन पर समेट दी। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumah) ने 4 और आर अश्विन (R Ashwin) ने 3 विकेट चटकाए। इसके बाद जवाब में खेलते हुए भारत ने भी मयंक अग्रवाल का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन बाद में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया। भारत का स्कोर खेल समाप्ति तक एक विकेट पर 36 रन था। भारतीय गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर बेहतरीन प्रतिक्रियाएं आई।
Edited by Naveen Sharma