Tilak Varma Indian Test Team: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों के अलावा भी कई अन्य प्लेयर्स का जलवा जारी है, जो मौजूदा समय में काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त है। इनमें से एक नाम हैदराबाद के बल्लेबाज तिलक वर्मा का है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था और अब इंग्लैंड में रेड बॉल क्रिकेट में अपना लोहा मनवा रहे हैं। तिलक का काउंटी में अब तक दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था, वहीं अब अपने दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ दिया है।
काउंटी क्रिकेट में तिलक वर्मा ने दिखाया अपना जलवा
भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेल चुके तिलक वर्मा ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनके आंकड़े शानदार हैं। वहीं अब उन्होंने इंग्लैंड में भी खुद को साबित करने की जबरदस्त शुरुआत की है। तिलक पहली बार काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं और उन्होंने हैम्पशायर के साथ करार किया है। तिलक ने एसेक्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था और उसमें हैम्पशायर की पहली पारी में 241 गेंदों में 100 रन बनाए थे। वहीं अब उन्होंने वोस्टरशायर के खिलाफ मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। तिलक ने 171 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली और फिर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
भारतीय टेस्ट टीम में होगी तिलक की एंट्री?
टीम इंडिया में बदलाव का दौर शुरू हो चुका है। मध्यक्रम में अभी भी बल्लेबाजों को आजमाया जा रहा है, जिसके तहत इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में साई सुदर्शन को मौका मिला, वहीं करुण नायर की भी वापसी हुई। हालांकि, ये दोनों ही मौके का फायदा नहीं उठा पाए और दो-दो पारियां खेलने के बावजूद बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए। दूसरी तरफ, तिलक ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है।
तिलक ने अभी तक 19 मैचों की 29 पारियों में 52.16 की औसत से 1304 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में प्रभावशाली रिकॉर्ड और इंग्लैंड में अच्छे प्रदर्शन के दम पर तिलक जरूर भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर सकते हैं।