दक्षिण अफ्रीका का सलामी बल्लेबाज MI की टीम में शामिल, फ्रेंचाइजी ने लिया बड़ा फैसला

South Africa v Bangladesh - ICC Men
MI ने रीजा हेंड्रिक्स को ऑक्शन में खरीदा

SA20 League Players Auction : साउथ अफ्रीका टी20 लीग के नए सीजन के लिए ऑक्शन आयोजित किए गए। इस दौरान कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों के लिए बोली लगी। एमआई केपटाउन, जोहांसबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स जैसी टीमों ने ऑक्शन में बोली लगाई। इसके अलावा बाकी टीमों ने भी ऑक्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ऑक्शन के दौरान एम आई केपटाउन की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को खरीदा।

रीजा हेंड्रिक्स का नाम जब ऑक्शन के लिए आया तो कई सारी टीमों ने उन्हें खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई। हालांकि एम आई केपटाउन ने बाकी टीमों से कड़ा मुकाबला किया और आखिर में उन्हें खरीद ही लिया। एमआई केपटाउन ने रीजा हेंड्रिक्स को 4.3 मिलियन की रकम में खरीदा। इसके अलावा कॉलिन इन्ग्राम को भी टीम ने ऑक्शन के दौरान हासिल किया। ये दोनों ही काफी बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

रीजा हेंड्रिक्स को टी20 मैचों का है काफी ज्यादा अनुभव

रीजा हेंड्रिक्स की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 37 वनडे और 73 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वनडे में हेंड्रिक्स ने 973 रन बनाए हैं। जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 130 की स्ट्राइक रेट से 1616 रन बनाए हैं। वहीं ओवरऑल उनका टी20 रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। रीजा हेंड्रिक्स टी20 में अभी कुल मिलाकर 7 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। इससे पता चलता है कि उनके पास कितना एक्सपीरियंस है।

अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो विहान लुब्बे को जोबर्ग सुपर किंग्स ने खरीदा। रुबीन हरमैन को पार्ल रॉयल्स ने और मार्कस एकरमैन को प्रिटोरिया कैपिटल्स ने ऑक्शन के दौरान खरीदा। जबकि टेंबा बवुमा, शाई होप और कमिंदू मेंडिस जैसे खिलाड़ियों के लिए पहले फेज के दौरान बोली नहीं लगी। किसी भी टीम ने इन खिलाड़ियों को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका टी20 लीग का तीसरा सीजन 9 जनवरी से स्टार्ट होगा। पहला मैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 9 फरवरी को वांडरर्स के मैदान में होगा। कुल मिलाकर 1 महीने तक जबरदस्त एक्शन और रोमांच से भरपूर मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications